चंडीगढ़:हरियाणा मेंकरनाल के लघु सचिवालय के बाहर किसानों का धरना (farmers protest karnal) जारी है. धरना दे रहे किसान लगातार करनाल के तत्कालीन एसडीएम आयुष सिन्हा (SDM Ayush Sinha) पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हुए हैं. करनाल प्रशासन और किसानों के बीच 3 चरणों की वार्ता अब तक हो चुकी है, लेकिन इस केस में कोई समाधान नहीं निकल पाया है. फिलहाल माना ये जा रहा है कि मनोहर सरकार (Manohar Government) किसानों पर लाठीचार्ज का आदेश देने वाले एसडीएम आयुष सिन्हा पर कार्रवाई का फैसला ले सकती है. सरकार इस वक्त बड़े स्तर पर आपसी चर्चा के बाद ही कोई अंतिम फैसला लेगी.
इससे पहले करनाल में लघु सचिवालय (Karnal Mini Secretariat) के बाहर धरने पर बैठे किसानों की मांग को लेकर सरकार के अंदर भी हलचल है. किसान अपनी तीन मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. जिसमें से मुख्य मांग दोषी एसडीएम आयुष सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई करने की है. जिस तरह से किसान करनाल के लघु सचिवालय में धरना लगा कर बैठे हुए हैं. उसे देख कर लग रहा है कि सरकार इस मामले में अब कोई ना कोई फैसला लेगी, ताकि धरना समाप्त हो जाए और लघु सचिवालय से किसान हट जाएं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मनोहर सरकार धरने को लंबा खींचने के मूड में नहीं है. हो सकता है कि करनाल प्रशासन फिर से आज किसानों के साथ बातचीत कर इस मामले में कोई अंतिम फैसला ले ले. इससे पहले मंगलवार को जब प्रशासन से किसानों की बात हुई थी तो उस वक्त भी किसान तत्कालीन एसडीएम आयुष सिन्हा पर कार्रवाई की मांग पर अड़े थे.
ये भी पढ़ें-EXCLUSIVE: रात भर करनाल लघु सचिवालय के बाहर डटे रहे किसान, बोले- अब आर-पार की लड़ाई