दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अफ्रीकी देशों में खेती करेंगे हरियाणा के किसान, जानें क्यों आन पड़ी ऐसी नौबत ?

Haryana Farmers Farming In African Countries: हाल ही में हरियाणा सरकार ने HKRN (हरियाणा कौशल रोजगार निगम) के तहत इजरायल के लिए 10 हजार कामगारों की भर्तियां निकाली थी. कुछ इसी तर्ज पर सरकार हरियाणा के किसानों को अफ्रीकी देशों में भेजने की योजना बना रही है.

haryana-farmers-farming-in-african-countries-haryana-cabinet-meeting
अफ्रीकी देशों में खेती करेंगे हरियाणा के किसान, जानें क्यों आन पड़ी ऐसी नौबत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 3, 2024, 9:40 PM IST

हरियाणा के किसानों को अफ्रीकी देशों में भेजने की योजना

चंडीगढ़:बुधवार को चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक हुई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई अहम फैसले किए गए. जिसमें एक फैसला ये लिया गया कि हरियाणा के किसानों अब अफ्रीकी देशों में जाकर खेती करेंगे. हाल ही में हरियाणा सरकार ने HKRN (हरियाणा कौशल रोजगार निगम) के तहत इजरायल के लिए 10 हजार कामगारों की भर्तियां निकाली थी.

कुछ इसी तर्ज पर सरकार हरियाणा के किसानों को अफ्रीकी देशों में भेजने की योजना बना रही है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश के किसानों की क्षमता को जानती है. इसको देखते हुए सरकार किसानों को अफ्रीकी देशों में भेजकर व्यापक कृषि क्षमताओं का लाभ उठाने की योजना बना रही है. प्रदेश सरकार की इस पहल का मकसद हरियाणा के मेहनती कृषक समुदाय को नए अवसर प्रदान करना है.

इस मामले में प्रदेश सरकार अफ्रीकी राष्ट्र के राजदूत के साथ चर्चा के बाद समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया में है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में उद्योगिकरण के चलते जमीन सीमित होती जा रही है और यहां जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है. जमीन सीमित होने से हरियाणा के किसान छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में जाकर खेती कर रहे हैं.

सीएम ने कहा कि कई ऐसे देश हैं, जहां ज्यादातर जमीन खाली है और वहां पर खेती कर उस जमीन को उपयोगी बनाया जा सकता है. अफ्रीका महाद्वीप में लाखों एकड़ जमीन खाली पड़ी है. हम इस खाली पड़ी जमीन का इस्तेमाल खेती के लिए कर सकते हैं. इसके लिए सरकार योजना बना रही है. जिसके तहत हरियाणा के किसानों को खेती करने के लिए अफ्रीकी देशों में भेजा जाएगा. किसानों को समूह में भेजा जाएगा, ताकि उनकी सुरक्षा भी हो सके.

ये भी पढ़ें- एचकेआरएन के इजराइल में नौकरी के विज्ञापन पर उठा रहा सवाल, तो युवा दिखा रहे नौकरी में दिलचस्पी

ये भी पढ़ें- इजराइल और दुबई के लिए 10 हजार से श्रमिकों की भर्ती करेगी हरियाणा सरकार, कांग्रेस ने साधा निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details