चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal- INLD) सुप्रीमो और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला आज तिहाड़ जेल से रिहा (OP Chautala released Tihar Jail) होंगे. कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद उनकी रिहाई होगी. रिहाई से पहले ओपी चौटाला तिहाड़ जेल वापस जाएंगे. हालांकि, ओपी चौटाला पहले ही पेरोल पर जेल से बाहर हैं.
बता दें कि ओमप्रकाश चौटाला दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail Delhi) में जेबीटी घोटाला (JBT Recruitment Scam) मामले में 10 साल की सजा काट रहे थे. सजा पूरी होने से 6 महीने पहले ही वह जेल से रिहा हो गए हैं. आज औपचारिक तौर पर ओपी चौटाला जेल से रिहा हो जाएंगे.
क्या था मामला?
सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक हरियाणा में INLD की सरकार बनने के बाद साल 1999-2000 में जेबीटी टीचर की भर्ती निकाली गई. चौटाला सरकार ने भर्ती का अधिकार एसएससी से लेकर अपने पास रख लिया और इसके लिए जिला स्तर पर समितियां गठित कर दीं. चार्जशीट के मुताबिक 3206 जूनियर बेसिक ट्रेंड (जेबीटी) टीचर्स की नियुक्ति में ओम प्रकाश चौटाला और अजय चौटाला ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया. नियुक्तियों की दूसरी लिस्ट 18 जिलों की चयन समिति के सदस्यों और अध्यक्षों को हरियाणा भवन और चंडीगढ़ के गेस्ट हाउस में बुलाकर तैयार कराई गई. इसमें जिन अयोग्य उम्मीदवारों से पैसा मिला था उनके नाम योग्य उम्मीदवारों की सूची में डाल दिए गए.