दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Haryana Earthquake News: हरियाणा में 24 घंटे के भीतर दूसरी बार भूकंप के झटके, सोनीपत में घरों के बाहर भागे लोग, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 2.7 - सोनीपत में भूकंप के झटके

Haryana Earthquake News: हरियाणा में एक ही दिन में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र सोनीपत बताया गया है. सोनीपत में भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई है. इसके अलावा हरियाणा के अन्य कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

Earthquake in Haryana
Earthquake in Haryana

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2023, 3:57 PM IST

सोनीपत:हरियाणा में मंगलवार को एक ही दिन में दो बार भूकंप आया. सोनीपत, जींद, रोहतक, पानीपत, रेवाड़ी, नूंह और राजधानी चंडीगढ़ में दोपहर बाद 2.52 बजे दूसरी बार झटके महसूस किए गए. जिसके बाद हड़कंप मच गया. लोग घरों से बाहर निकल आए. इससे पहले मंगलवार सुबह सोनीपत में 2.7 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया था.

ये भी पढ़ें:Earthquake in Haryana: हरियाणा के झज्जर जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.3 रही तीव्रता

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, मंगलवार सुबह 11 बजकर 6 मिनट पर भूकंप आया है. भूकंप का केंद्र सोनीपत बताया जा रहा है. धरती के 8 किलोमीटर नीचे तक हलचल दर्ज की गई है. हालांकि भूकंप से किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. धरती के कांपते ही लोग अपने घरों से बाहर की तरफ निकल आए. भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं थी.

स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक भूकंप का झटका लगते ही उन्हें खतरे का अंदेशा हो गया था. भूकंप का झटका महसूस किया तो वह घरों से बाहर आ गए थे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र, दिल्ली के अनुसार भूकंप का केंद्र बिंदु सोनीपत रहा. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.7 मापी गई. आपको बता दें कि इससे पहले सितंबर में 5 तारीख को एक ही दिन में दो बार भूकंप आया था. भूकंप का पहला झटका देर रात करीब 12 बजे जबकि दूसरी झटका रात करीब 2 बजे के आसपास आया था.

ये भी पढ़ें:Earthquake in haryana: दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में भी भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details