हरियाणा के इस जिले में होगा देश के सबसे बड़े रावण का दहन पंचकूला: सेक्टर 5 शालीमार ग्राउंड में 171 फीट का रावण बनकर तैयार हो चुका है. इस बार कोविड 19 के बाद पहली बार पंचकूला में बड़े स्तर पर दशहरा मनाया जा रहा है. पंचकूला के सेक्टर 5 में आयोजित होने वाले दशहरा मेले में पूरे ट्राई सिटी (चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली) के लोग शामिल होते हैं. इस बार भी दशहरा उत्सव में बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेने वाले हैं.
पंचकूला में सबसे बड़े रावण दहन की तैयारी पूरी हो चुकी है. करीब 3 महीने के समय में 20 लाख रुपये की लागत से 171 फीट का रावण तैयार किया गया है. इस बार दशहरे में पंचकूला में इको फ्रेंडली रावण जलेगा ताकि पर्यावरण को किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो. अंबाला के बराड़ा में रहने वाले तजिंदर चौहान ने 30 कारीगरों की मदद से वेलवेट के कपड़े से पहली बार 171 फीट का रावण बनाया है. रावण को बनाने में आदर्श रामलीला और ड्रामिक क्लब माता मनसा देवी दशहरा कमेटी पंचकूला द्वारा सहयोग दिया गया है.
ये भी पढ़ें:Panipat Dussehra 2023: पानीपत में 5 जगहों पर होगा रावण दहन, शहर में रूट डायवर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर
पंचकूला में इस बार इको फ्रेंडली रावण जलाया जाएगा और 171 फीट के रावण को देखने के लिए दशहरे से पहले ही लोग अपने परिवारों के साथ सेक्टर पांच शालीमार ग्राउंड में पहुंचना शुरू हो गए हैं. इस दौरान लोग यहां अपने परिजनों के साथ सेल्फी लेते भी नजर आए. रावण के पुतले को बनाने वाले तजिंदर चौहान पहले भी विश्व का सबसे बड़ा रावण बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. 2018 में तेजिंदर चौहान ने 210 फीट का रावण बनाया था और उसके बाद चंडीगढ़ में उससे बड़ा रावण 221 फीट का बनाया था.
इस बार रावण को अलग तरीके से तैयार किया गया है. पहली बार वेलवेट के कपड़े से रावण का पुतला बनाया गया है, जो देखने में भी बहुत आकर्षक लग रहा है. पंचकूला में हो रहे दशहरा मेले को लेकर तैयारियां पूरी है. पंचकूला में रावण दहन को देखने के लिए लोग यूपी से भी पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें: Chandigarh Dussehra 2023: दशहरा पर्व को लेकर चंडीगढ़ में धूम, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों से जाने से बचें