दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राम रहीम के चक्कर में डीएसपी सस्पेंड, जानें क्या है बड़ी वजह - राम रहीम महम डीएसपी सस्पेंड

साध्वी यौन शोषण मामले में सुनारिया जेल में सजा काट रहे राम रहीम (Ram rahim) की खास लोगों से मुलाकात कराने को लेकर महम के डीएसपी शमशेर सिंह (DSP meham suspended) को सस्पेंड किया गया है.

ram rahim
ram rahim

By

Published : Aug 23, 2021, 6:56 PM IST

चंडीगढ़ : साध्वी यौन शोषण मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Ram rahim) से कुछ निजी लोगों की विशेष मुलाकात कराने पर महम के डीएसपी शमशेर सिंह को सस्पेंड (DSP meham suspended) किया गया है. बता दें कि, राम रहीम को बीमार होने पर एम्स ले जाया गया था. दिल्ली एम्स से रोहतक सुनारिया जेल आते समय सुरक्षा इंचार्ज डीएसपी ने कुछ निजी लोगों से डेरा प्रमुख की रास्ते में मुलाकात कराई थी. सुरक्षा में हुई इस चूक को लेकर पिछले दिनों मामला सुर्खियों में आया.

इसके बाद डीजीपी ने शुरुआती जांच कराने के बाद सरकार की मंजूरी से महम डीएसपी को सस्पेंड कर अब विभागीय जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि साध्वियों से यौन शोषण के मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सुनारिया जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है. बीती 17 जुलाई को कुछ टेस्ट कराने के लिए डेरा प्रमुख को भारी सुरक्षा के बीच दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में ले जाया गया था.

ये भी पढ़ें-फिर बिगड़ी डेरा प्रमुख राम रहीम की तबीयत, दिल्ली एम्स में हुई जांच

दिल्ली जाने और आने के दौरान डेरा प्रमुख की सुरक्षा की जिम्मेदारी डीएसपी महम को सौंपी गई थी. दिल्ली एम्स से रोहतक सुनारिया जेल आते समय डीएसपी ने डेरा प्रमुख को अपनी सरकारी गाड़ी में बैठाया था, जिनके साथ डेरा प्रमुख से मिलने वाली दो महिलाएं भी शामिल थी. रास्ते में कई जगह वाहन भी रोके गए और रूट भी बदला गया था. इस दौरान कई लोगों ने राम रहीम से मुलाकात की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details