दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अनिल विज बोले- दिल्ली की वजह से बढ़ रहे हरियाणा में कोरोना, सतेंद्र जैन का पलटवार - कोरोना पर दिल्ली और हरियाणा में जुबानी जंग

Corona New Cases: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में रोजाना कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा लगभग 9,000 हजार है. दिल्ली में बेकाबू कोरोना के चलते हमारे यहां बढ़ रहे मरीज, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने दिया ये जवाब

अनिल विज और सतेंद्र जैन
अनिल विज और सतेंद्र जैन

By

Published : Jan 17, 2022, 1:38 PM IST

Updated : Jan 17, 2022, 4:16 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली और हरियाणा के बीच तकरार शुरू हो गई है. हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (haryana health minister anil viz) ने राज्य में कोरोना के बढ़ते केस को लेकर दिल्ली को जिम्मेदार बताया है. वहीं, पलटवार करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि हर दिन आने वाले कोरोना संक्रमण के मामलों में करीब हजार केस दिल्ली के बाहर से आते हैं.

बता दें, आज अनिल विज ने एक बयान दिया था. उन्होंने कहा कि हरियाणा के कुछ जिलों में बढ़ते संक्रमण के पीछे दिल्ली जिम्मेदार है. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के 3 जिलों में जो दिल्ली से सटे लगे हुए हैं वहां पर लगातार संक्रमण बढ़ रहा है, इसकी वजह दिल्ली में तेजी से बढ़ती कोविड मरीज़ों की संख्या है.

इस पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने पलटवार करते हुए कहा कि यह सिर्फ राजनीति करने वाली बातें हैं. अगर हम कह दें कि हमारे यहां विदेश से आने वालों की वजह से कोरोना हुआ, या मैं आपको बताने लगूं कि हरियाणा से रोज कितने केस दिल्ली में आ रहे हैं. इसकी डिटेल में जाने की जरूरत नहीं है. हर रोज जो दिल्ली की लिस्ट आती है, उसमें हजार से भी ज्यादा लोग दिल्ली से बाहर के होते हैं.

पढ़ें:Corona: पिछले 24 घंटे में 2 लाख 58 हजार कोरोना केस, ओमिक्रॉन के मामले 8 हजार पार

वहीं, दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि आज करीब 14 हजार से 15 हजार नए कोरोना मामले आ सकते है, जो कि पिछले दिनों की तुलना में बहुत कम है. सतेंद्र जैन ने कहा कि अब लगातार मामले घटते हुए दिखायी दे रहे हैं जो लगातार अच्छे संकेतों की तरफ इशारा कर रहे हैं. मामले घटने के पीछे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कल रविवार भी था और अब लगातार ट्रेंड डाउन होना स्टार्ट हो गया है, इसलिए आज दिल्ली में कल के मुकाबले 3 से 4 हजार मामले कम आएंगे.

Last Updated : Jan 17, 2022, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details