दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jagraon Kisan Mela: बाप रे बाप एक दिन में 72 लीटर दूध देती है ये गाय, देखें वीडियो - Jagraon Kisan Mela

Kisan Mela in Jagraon: लुधियाना के जगराओं में लगे डेयरी और किसान मेले में हरियाणा की गाय ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है. इस गाय ने 24 घंटे में 72 किलो 400 ग्राम दूध दिया है. इस गाय का एक पुराना रिकॉर्ड है, जिसे उसने खुद तोड़ा है.

Haryana cow gave 72 kg of milk in Kisan Mela of Jagraon
बाप रे बाप एक दिन में 72 लीटर दूध देती है ये गाय, देखें वीडियो

By

Published : Feb 6, 2023, 10:00 PM IST

लुधियाना:लुधियाना के जगराओं में लगे डेयरी और किसान मेले में हरियाणा की एक गाय ने नया कीर्तिमान स्थापित किया (Haryanas cow created a national record) है. इस गाय ने 24 घंटे में 72 किलो 400 ग्राम दूध दिया है. यह हरियाणा के कुरुक्षेत्र की है और पहले भी कई कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है. पूर्ण इससे पहले 2018 में एक और गाय ने 70 किलो 400 ग्राम दूध दिया था लेकिन अब इस गाय ने पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न राज्यों से 30 गांव आए थे. इस इनामी गाय के मालिक को भारत सरकार और पीडीएफए द्वारा ट्रैक्टर देकर सम्मानित भी किया जा चुका है. प्रतियोगिता के दौरान एचएफ गाय के मालिक किसान ने कहा कि वह 4 दिन के लिए आया था, उसने एचएफ प्रतियोगिता में भाग लिया था. जानवर ने उसे जीत लिया है और उसे सम्मान के रूप में एक ट्रैक्टर दिया गया है. उसने कहा कि हम बहुत खुश हैं. इन प्रतियोगिताओं में पहली बार उन्होंने यह पुरस्कार जीता है.

उन्होंने कहा कि डेयरी फार्मिंग को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाना चाहिए. साथ ही अधिक से अधिक युवा इस सहायक व्यवसाय की ओर आकर्षित होंगे. भारत सरकार की ओर से विशेष रूप से इस मेले में भाग लेने पहुंचे पशुपालन विभाग के सचिव राजेश कुमार ने कहा कि पीडीएफए द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है उन्होंने कहा कि डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार लगातार काम कर रही है. प्रयास कर रहे हैं और इसलिए इस कार्य को करने वाले किसानों को इन प्रतियोगिताओं में आमंत्रित कर सम्मानित किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:लुधियाना : वर्धमान स्टील प्लांट में ऑक्सीजन उत्पादन बढ़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details