चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान का एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बयान में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उदयभान का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान को बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने भी ट्वीट किया है.
अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में लिखा है- हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष @INCUdaiBhan अपने चरित्र का परिचय दे रहे हैं. क्या सोनिया गांधी के लिए भी इनके ऐसे ही विचार हैं? एक बार फिर यह स्पष्ट है कि देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसी घृणित भाषा का प्रयोग करने के लिए कांग्रेस में लोगों को प्रोत्साहित किया जाता है. इसके लिए गांधी परिवार ऐसे लोगों को ईनाम देता है. राहुल गांधी उनसे स्वयं मिलने जाते हैं.
ये भी पढ़ें-हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान का विवादित बयान: अनिल विज का मानसिक संतुलन बिगड़ा, उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत
उदयभान के इस बयान पर हरियाणा बीजेपी के प्रभारी बिप्लब देब की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के बयान को शर्मनाक बताया है. बिपल्ब देब ने कहा है कि यह प्रधानमंत्री मोदी पर व्यक्तिगत हमला किया गया है और कांग्रेस की मानसिकता यही है. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे शर्मनाक भाषा बताया है. उन्होंने कहा है कि ऐसी भाषा का प्रयोग सामान्य जीवन में नहीं होना चाहिए. यह बहुत ही निंदनीय बात है.
मैंने यह बयान करीब डेढ़ साल पहले दिया था लेकिन आज भी मैं अपने बयान पर कायम हूं. इसमें कुछ भी गलत नहीं कहा है. विवादित और अमर्यादित वो बयान है जो देश की संसद में बीजेपी के सांसद ने दिया और मंत्री पीछे बैठकर मुस्कुरा रहे हैं. उदयभान, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष
ये भी पढ़ें-हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान की रणदीप सुरजेवाला को नसीहत, मर्यादित भाषा का रखें ध्यान