नई दिल्ली:हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) के 19 विधायकों ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल (Vivek Bansal) के साथ बैठक की. बैठक करीब एक घंटे चली. बताया जाता है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के करीबी माने जाने वाले ये विधायक नेतृत्व में बदलाव की मांग को लेकर मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा के खिलाफ खुलकर सामने आए. हालांकि, बंसल ने बैठक के बाद इस मामले पर टिप्पणी नहीं करने का फैसला किया.
यह पूछे जाने पर कि आज की बैठक में क्या चर्चा हुई, बंसल ने 'ईटीवी भारत' से कहा, 'नगरपालिका चुनाव और पंचायत चुनाव की घोषणा की गई है. विधायक किसी भी संगठन के स्तंभ हैं. हम उनके विचारों को जाने बिना आगे नहीं बढ़ सकते. मैंने उन्हें आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने को कहा, ताकि हम पार्टी आलाकमान को इसके बारे में जानकारी दे सकें.'
बैठक में ये विधायक रहे मौजूद
आज बंसल से मिलने वाले विधायकों में रघुबीर कादियान, जगबीर मलिक, आफताब अहमद, गीता भुक्कल, धर्म सिंह छोकर, इंदु राज नरवाल और कई अन्य शामिल हैं. बैठक में आगामी चुनाव के अलावा प्रखंड और जिला स्तर पर संगठनात्मक बदलाव पर भी चर्चा की गई.