नई दिल्ली :हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress meeting) ने 'महंगाई हटाओ रैली' में सर्वाधिक भागीदारी का संकल्प है. कांग्रेस पार्टी की बैठक की अध्यक्षता हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल (Haryana Congress in-charge Vivek Bansal) के साथ राज्य प्रमुख कुमारी शैलजा (State Chief Kumari Selja) और विधायक दल के नेता भूपेंद्र हुड्डा (Legislature party leader Bhupendra Hooda) ने की.
बैठक में हरियाणा कांग्रेस के विधायक और पूर्व विधायक मौजूद रहे. महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने 12 दिसंबर को दिल्ली में एक बड़ी रैली करने का फैसला किया है. इस महंगाई हटाओ रैली को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी संबोधित करेंगे.
बंसल ने मीडिया को बताया कि इस बैठक में भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी शैलजा दोनों को राज्य के नेताओं को मेगा रैली को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक भाग लेने की जिम्मेदारी दी गई है. हमने खुद को लक्ष्य दिया है. नेताओं पर कोई दबाव नहीं बनाया गया है. सभी ने बताया है कि वे कितने समर्थकों को रैली में ला सकते हैं और मुझे बेहद खुशी है कि वहां हरियाणा से बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे.