चंडीगढ़: देश में बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस और अन्य दलों का इंडिया गठबंधन बना है. हरियाणा में यह गठबंधन इनेलो (इंडियन नेशनल लोक दल) और आप (आम आदमी पार्टी) के साथ मैदान में उतरेगा. इसको लेकर अभी फाइनल फैसला होना बाकी है. इनेलो तो इस गठबंधन के साथ चलना चाह रही है, लेकिन इसको लेकर हरियाणा में पहले से दो गुटों में बंटी कांग्रेस गठबंधन पर भी 2 फाड़ होती नजर आ रही है. इस बात के संकेत हरियाणा में गठबंधन करना है या नहीं इसको लेकर दिए जा रहे पार्टी के नेताओं के बयानों से साफ नजर आता है.
गठबंधन पर कांग्रेस नेताओं के अलग-अलग सुर: हरियाणा में इस वक्त कांग्रेस 2 गुटों में बंटी (factionalism in haryana congress ) है. एक गुट नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का है तो दूसरा एसआरके यानी कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी का है. एक तरफ हुड्डा हरियाणा में किसी भी तरह के गठबंधन को नकार रहे हैं और कांग्रेस को अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम बता रहे हैं, तो वहीं कुमारी सैलजा हाईकमान के फैसला लेने ने की बात कर रही हैं.
इनेलो गठबंधन में शामिल होने को तैयार: दरअसल 25 सितंबर को इनेलो कैथल में ताऊ देवीलाल की जयंती पर सम्मान समारोह का आयोजन कर रही है. इनेलो I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल होने के लिए तैयार है, और उसके इस कार्यक्रम में I.N.D.I.A गठबंधन के कई बड़े चेहरे भी शामिल हो रहे हैं. वहीं, इनेलो ने कांग्रेस और आप को भी इस समारोह में शामिल होने का न्योता दे रखा है. माना जा रहा है कि उस दिन इनेलो को गठबंधन में शामिल करने पर भी फैसला हो सकता है.
कांग्रेस पार्टी खुद अकेले लड़ने में सक्षम- भूपेंद्र हुड्डा: इनेलो भले ही ताऊ देवीलाल की जयंती में कांग्रेस को निमंत्रण देकर गठबंधन में शामिल होने के लिए तैयार हो. लेकिन, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा से जब यह सवाल किया जाता है कि इनेलो ने कांग्रेस को 25 सितंबर को कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया है और वह I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल होना चाहते हैं, क्या कांग्रेस इनेलो के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी? भूपेंद्र हुड्डा इस पर कहते हैं 'जहां तक हरियाणा का सवाल है तो यह मैं पहले भी कह चुका हूं कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी खुद अकेले लड़ने में सक्षम है.'
गीता भुक्कल ने किया भूपेंद्र हुड्डा का समर्थन: वहीं, उनके गुट के नेता माने जाने वाली कांग्रेस एमएलए गीता भुक्कल नेता प्रतिपक्ष भूपेंदर सिंह हुड्डा के 10 की 10 लोकसभा सीटों पर अकेले लड़ने के बयान पर कहती हैं 'प्रदेश में बीजेपी-जेजेपी के क्या हाल है, इनेलो का दिवाला निकला हुआ है. इस समय सिर्फ और सिर्फ प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी पर विश्वास रखती है. भूपेंद्र हुड्डा बिल्कुल ठीक कह रहे हैं, हरियाणा में कांग्रेस 10 की 10 लोकसभा सीटों पर अकेले लड़ने में सक्षम है. जहां तक बात है इंडिया गठबंधन की राष्ट्रीय स्तर पर जो नेता फैसला लेंगे वह ठीक है. लेकिन, प्रदेश स्तर पर कांग्रेस अकेले 10 की 10 लोकसभा सीटों पर अकेले लड़ने में सक्षम हैं.'
गठबंधन का फैसला हाईकमान करेगा- जगबीर मलिक: वहीं, हुड्डा गुट के विधायक माने जाने वाले जगबीर मलिक इनेलो से गठबंधन के सवाल पर कहते हैं 'यह बड़ा मसला है. इसको लेकर हाई लेवल पर फैसला होगा. पार्टी हाईकमान इस पर फैसला लेगा. इस पर अभी कुछ नहीं कह सकते.'