दिल्ली

delhi

सीएम खट्टर के विवादास्पद बोल- किसानों का इलाज करेंगे 'लट्ठ' वाले, कांग्रेस बोली- शर्मनाक

By

Published : Oct 3, 2021, 7:34 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 11:59 AM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक विवादास्पद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें वह विरोध कर रहे किसानों का सामना करने के लिए युवकों को लट्ठ लेकर तैयार रहने को कह रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सीएम खट्टर के इस वीडियो को ट्विटर पर साझा कर उन पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम के इस बयान को हिंसा फैलाने वाला करार दिया.

मनोहर लाल खट्टर
मनोहर लाल खट्टर

चंडीगढ़ :हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने रविवार को चंडीगढ़ में भाजपा किसान मोर्चा के सदस्यों से मुलाकात की. भाजपा किसान मोर्चा के सदस्यों से बातचीत के दौरान का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें सीएम खट्टर कह रहे हैं कि 'जैसे को तैसे' वाला ही जवाब दिया जाना चाहिए. वीडियो में सीएम खट्टर उत्तर पश्चिमी हरियाणा का भी जिक्र कर रहे हैं.

सीएम खट्टर वीडियो में कह रहे हैं कि हर इलाके से एक हजार लट्ठ वाले अब किसानों का इलाज करेंगे. खट्टर ने कहा, 'उठा लो लठ ! उग्र किसानों को तुम भी जवाब दो! देख लेंगे. दो चार महीने जेल में रह आओगे तो बड़े नेता बन जाओगे !'

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस बयान को हिंसा फैलाने वाला करार दिया है.

सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री खट्टर का वीडियो ट्विटर पर साझा कर लिखा, 'मा. खट्टर जी, भाजपा समर्थक लोगों को आंदोलनकारी किसानों पर लट्ठों से हमला करने, जेल जाने और वहां से नेता बनकर निकलने का आपका ये गुरुमंत्र कभी कामयाब नहीं होगा. संविधान की शपथ लेकर खुले कार्यक्रम में अराजकता फैलाने का ये आह्वान देशद्रोह है. मोदी-नड्डा जी की भी सहमति लगती है.'

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि अगर प्रदेश का मुख्यमंत्री ही हिंसा फैलाने, समाज को तुड़वाने और कानून व्यवस्था को खत्म करने की बात करेगा, तो प्रदेश में कानून और सविंधान का शासन चल ही नहीं सकता. आज भाजपा के किसान विरोधी षड्यंत्र का भंडाफोड़ हो ही गया. ऐसी अराजक सरकार को चलता करने का समय आ गया है.

हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने भी वीडियो को ट्वीट कर सीएम खट्टर पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ कुछ लोगों को सरेआम भड़का रहे हैं और हिंसा करने की बात कर रहे हैं. यह अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है. यदि यह वीडियो अनएडिटेड है तो क्या यही भाजपा का असली चाल, चरित्र और चेहरा है ?

यह भी पढ़ें- हरियाणा में आज से धान की खरीद शुरू, फसल लेकर मंडी पहुंच रहे किसान

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के इस कथित बयान को लेकर सफाई भी पेश की गई है. बीजेपी ने कहा सीएम के बयान को आधा काटकर फैलाया जा रहा है. इस पूरे वीडियो को देखेंगे तो आपको समझ में आ जाएगा कि उन्होंने क्या कहा था. मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं की एक इंटरनल बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहते हुए किसी भी गलत काम का डटकर विरोध करने की बात की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जोश के साथ होश और अनुशासन रखकर काम करना है.

Last Updated : Oct 4, 2021, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details