चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को वित्त मंत्री के रूप में अपना चौथा बजट पेश किया. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए मनोहर लाल ने 1,83,950 करोड़ का बजट पेश किया. जो पिछले साल के संशोधित अनुमान से 11 फीसदी अधिक है.
नया टैक्स नहीं लेकिन कर्ज बजट से ज्यादा- मनोहर लाल ने आगामी वित्त वर्ष के लिए भारी भरकम बजट पेश किया, जिसमें कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया गया है. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि हरियाणा के बजट से ज्यादा राज्य पर कर्ज है. जो साल दर साल बढ़ता जा रहा है. बजट भाषण के मुताबिक हरियाणा पर कर्ज बढ़कर 2 लाख 85 हजार 885 करोड़ हो चुका है.
सीएम मनोहर लाल ने पेश किया 1,83,950 करोड़ का बजट बीते वित्त वर्ष में हरियाणा पर 2 लाख 56 हजार 265 करोड़ था. मनोहर लाल ने बीते वित्त वर्ष के मुकाबले 11 फीसदी अधिक बजट पेश किया है लेकिन लगभग 11 फीसदी कर्ज भी प्रदेश पर बीते एक साल में बढ़ गया है. शायद यही वजह है कि सरकार के हर रुपये में से 30.86% हिस्सा ऋण यानी कर्ज भुगतान में जाता है.
देश के विकास में हरियाणा की हिस्सेदारी- देश की जीडीपी में हरियाणा की हिस्सेदारी 3.86% हैं. जो साल 2014-15 में 3.25% थी. इसी तरह 2014-15 में हरियाणा में प्रति व्यक्ति आय 1,47,382 थी जो वित्त वर्ष 2022-23 में 2,96,685 रुपये तक पहुंचने की संभावना है. जबकि देश में प्रति व्यक्ति आय 2022-23 वित्त वर्ष में 1,70,620 रुपये होने की संभावना है, जो 2014-15 में 86,647 रुपये थी. वर्ष 2014-15 से 2022-23 तक हरियाणा की GSDP की वार्षिक चक्रवृद्धि दर स्थिर मूल्यों पर 5.62 प्रतिशत रही, जबकि इसी अवधि में राष्ट्र की जीडीपी वृद्धि दर 4.58 प्रतिशत रही.
हरियाणा बजट 2023-24 के मुताबिक सरकार के पास कैसे आता है पैसा हरियाणा बजट 2023-24 के मुताबिक कैसे खर्च होता है पैसा कृषि क्षेत्र में अहम घोषणाएं- आगामी वित्त वर्ष के बजट में प्रदेश में प्राकृतिक कृषि पर जोर दिया गया है और इस साल 20 हजार एकड़ में प्राकृतिक खेती करने का लक्ष्य रखा गया है. प्राकृतिक खेती के लिए हिसार, जींद और सिरसा में प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे. इसके अलावा कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल को देखते हुए 500 युवा किसानों को इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी.
हरियाणा के बजट में कृषि क्षेत्र की घोषणाएं गौ सेवा आयोग का बजट 10 गुना बढ़ाया- वित्त मंत्री मनोहर लाल ने साल 2023-24 के बजट में गौ सेवा आयोग के बजट में 10 गुना का इजाफा करते हुए इसे 40 करोड़ से 400 करोड़ कर दिया है. इसी प्रकार पशुपालकों को ध्यान में रखते हुए 70 नई मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयां और पलवल, महेंद्रगढ़, अंबाला, फतेहाबाद में पशु चिकित्सा पॉलीक्लीनिक खोले जाएंगे. गुरुग्राम और फरीदाबाद में अत्याधुनिक सरकारी पशु चिकित्सालय स्थापित किए जाएंगे.
हरियाणा के बजट में युवाओं के लिए घोषणाएं युवाओं के लिए कौशल विकास और रोजगार- इस बजट में पात्रता परीक्षा के माध्यम से प्रदेशभर में ग्रुप सी और ग्रुप डी के 65 हजार से अधिक नियमित पदों पर भर्ती करने की घोषणा की गई है. साथ ही दो लाख बेरोजगार युवाओं के कौशल प्रशिक्षण के लिए 250 करोड़ के बजट के साथ-साथ 5000 युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में केंद्र स्थापित करने का ऐलान हुआ है. इसके अलावा कौशल विकास के लिए 50 स्कूलों और बहुतकनीकी संस्थानों में कौशल स्कूल शुरू किए जाएंगे. अगर 3 लाख रुपये से कम पारिवारिक आय वाली लड़की के सरकारी आईआईटी में एडमिशन लेने पर छात्रा को 2500 की वित्तीय सहायता दी जाएगी.
हरियाणा में मेट्रो का विस्तार- इस बजट में तीन नई मेट्रो लिंक परियोजनाओं की घोषणा भी की गई है. जिसमें सबसे पहले दिल्ली मेट्रो के बहादुरगढ़ रूट को आगे आसौधा तक बढ़ाने का ऐलान किया गया है. इसके अलावा रेजांगला चौक से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक और सदर्न पेरिफेरल रोड से ग्लोबल सिटी-मानेसर-पंचगांव तक मेट्रो लिंक परियोजनाएं शुरू करने की घोषणा की गई है.
हरियाणा बजट में 3 मेट्रो लिंक परियोजनाओं की घोषणा हरियाणा में बनेगी स्पोर्ट्स एकेडमी- हरियाणा की पहचान उसके खिलाड़ियों की वजह से भी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने बजट में खिलाड़ियों का विशेष रूप से जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी देश-विदेश में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. इस बजट में हरियाणा खेल अकादमी स्थापित करने की घोषणा की गई है. इसके अलावा अंबाला और पंचकूला में 200 बिस्तर की क्षमता वाले स्पोर्ट्स हॉस्टल बनाए जाएंगे. वहीं कुरुक्षेत्र में साइकिल वेलोड्रोम (साइकिलिंग ट्रैक) और करनाल में वाटर स्पोर्ट्स सेंटर का निर्माण किया जाएगा. चोटिल होने वाले खिलाड़ियों के लिए मास्टर चंदगीराम स्पोर्ट्सपर्सन इंश्योरेंस बेनिफिट स्कीम शुरू की जाएगी.
दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना- इस बजट में सालाना 1.80 लाख रुपये की आय वाले परिवारों के लिए नई योजना का ऐलान किया गया है. जिसमें ऐसे परिवार के सदस्य की मृत्यु या दिव्यांग होने पर सहायता दी जाएगी. मृत्यु या दिव्यांगता के समय आयु के आधार पर सहायता दी जाएगी. योजना के तहत 6 वर्ष की आयु तक 1 लाख रुपये, 6 वर्ष से अधिक और 18 वर्ष तक 2 लाख रुपये, 18 वर्ष से अधिक और 25 वर्ष तक 3 लाख रुपये, 25 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष तक 5 लाख रुपये और 40 वर्ष से 60 वर्ष की आयु तक 2 लाख रुपये होगी. इस लाभ में 18-40 वर्ष की आयु वर्ग में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मिलने वाली 2 लाख रुपये की राशि भी शामिल होगी.
ये भी पढ़ें:haryana health budget 2023: हरियाणा की सेहत पर खर्च होंगे 9,647 करोड़, सुविधाएं बढ़ाने पर जोर