चंडीगढ़: एक बार फिर मणिपुर हिंसा की आग में धधक रहा है. इस आग में फंसे हैं अलग-अलग राज्यों के लोग. बात हरियाणा की करेंगे. हरियाणा के 16 छात्र इस वक्त मणिपुर में फंसे हैं. जानकारी के मुताबिक हरियाणा सरकार ने इन छात्रों की लिस्ट तैयार कर ली है. अब प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुद इस मामले की कमान संभाल रहे हैं. सीएम ने ट्वीट के जरिए इस बात की सूचना दी है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्विटर पर लिखा है, 'मणिपुर के हिंसाग्रस्त क्षेत्र से हरियाणा के छात्रों को सकुशल वापिस लाने के लिए हरियाणा सरकार लगातार छात्रों के संपर्क में है एवं उन्हें वापिस लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मैं स्वयं इस स्थिति का जायजा ले रहा हूँ। मणिपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे हरियाणा के 16 बच्चों को वहाँ से सकुशल वापिस लाया जा रहा है। यदि इनके अलावा किसी और छात्र की सूचना भी सरकार को प्राप्त होती है तो उन्हें भी सकुशल वापिस लाया जाएगा।'
छात्रों की वापसी का इंतजाम: वहीं, बता दें कि आज रात 11:10 बजे हरियाणा विद्यार्थियों का पहला बैच दिल्ली पहुंच जाएगा. जींद के नरवाना की रहने वाली ऋतु भी उसी बैच में शामिल रहेंगी. वहीं, दोपहर 2:45 पर रितु की फ्लाइट इंफाल से रवाना हो चुकी है. जोकि रात को 11 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली पहुंच जाएगी. हरियाणा सरकार ने कल ही बच्चों के परिजनों से हरियाणा संपर्क कर लिया था. बड़ी खबर ये है कि मणिपुर में रह रहे सभी बच्चों को हरियाणा सरकार की तरफ से वापसी की टिकट दिलाई गई है.
मुख्यमंत्री ने संभाली कमान: छात्रों की वापसी का रोडमैप भी सीएम ने खुद तय कर लिया है. छात्रों को मणिपुर से कोलकाता और फिर दिल्ली लाया जाएगा. जिसके बाद देर रात तक सभी छात्र घर पहुंच सकेंगे. सीएम मनोहर लाल पूरी स्थिति की जानकारी ले रहे हैं. अधिकारियों को भी सीएम की ओर से सख्त आदेश दिए गए हैं कि सभी छात्रों की वापसी की व्यवस्था जल्द पूरी की जाए.