महेंद्रगढ़ :हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का मंदिर बनाया गया है. दरअसल, यहां पर अवैध कब्जे को लेकर करीब 15 दिन पहले नगर परिषद नारनौल के द्वारा कार्रवाई की गई थी और 50 से ज्यादा परिवारों को बेघर होना पड़ा.
जिसके बाद ये परिवार लगातार जिला प्रशासन व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मकान देने की गुहार लगाते रहे, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया. कोई भी समाधान न निकलता देख लोगों ने नगर परिषद की जमीन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का ही मंदिर बना दिया.
बाकायदा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मूर्ति स्थापना की गई. हवन करवाया गया, चारों तरफ जय श्रीराम के नारे लगाए जा रहे थे, जहां मंदिर बनाया गया वह जमीन नगर परिषद की बताई जा रही है. इसी जमीन पर ये लोग अवैध कब्जा कर रह रहे थे. कार्रवाई के दौरान इन लोगों के मकानों को तोड़ दिया गया. इसके बाद भी ये लोग यहां पर डटे हुए हैं.