देहरादून(उत्तराखंड): प्रदेश में इन दिनों जोर शोर से चारधाम यात्रा चल रही है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. सबसे अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. केदारनाथ धाम के प्रतिक्रूल मौसम में कई तरह की परेशानियों से श्रद्धालुओं को जूझना पड़ता है. ऐसे में उनकी मदद के लिए उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ के जवान दिन रात लगे हैं. केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर लगे ऐसे ही जवानों का हौंसला हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बढ़ाया है.
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने केदारनाथ यात्रा पर हरियाणा से आये तीन श्रद्धालुओं की मदद के लिए उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ जवानों की तारीफ की है. साथ ही मनोहर लाल खट्टर ने उत्तराखंड सरकार की भी प्रशंसा की है. हरियाणा सीएम ने लिखा ' मैं हरियाणा से 'श्री केदार बाबा' के दर्शन करने आए तीन श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार प्रदान करने के लिए उत्तराखंड सरकार और एसडीआरएफ उत्तराखंड को धन्यवाद देता हूं. तबीयत खराब होने की शिकायत के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
पढ़ें-केदारनाथ पैदल मार्ग पर मुसीबत बने ग्लेशियर प्वाइंट, मॉनसून से पहले ही बढ़ी मुश्किलें