भिवानी:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana CM Manohar lal khattar) ने आज भिवानी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर (International Yoga Day 2022) योग किया. वहीं योग करने के बाद उन्होंने अग्निपथ योजना से संबंधित एक बड़ा एलान किया. मुख्यमंत्री ने सेना से वापिस आने वाले अग्निवीरों को हरियाणा में गारंटीड नौकरी दिए (Haryana CM Big Announcement) जाने की घोषणा की.
अग्निवीरों को हरियाणा के मुख्यमंत्री ने दी रोजगार की गारंटी, पुलिस और ग्रुप सी की नौकरी मिलेगी - अग्निवीरों को गारंटीड नौकरी देगी हरियाणा सरकार
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana CM Manohar lal khattar) ने आज भिवानी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर (International Yoga Day 2022) योग किया. वहीं योग करने के बाद उन्होंने अग्निपथ योजना से संबंधित एक बड़ा एलान किया. मुख्यमंत्री ने सेना से वापिस आने वाले अग्निवीरों को हरियाणा में गारंटीड नौकरी दिए (Haryana CM Big Announcement) जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि ग्रुप सी की नौकरी हो या फिर हरियाणा पुलिस की, जो भी अग्निवीर सेना से वापस आकर हरियाणा सरकार में नौकरी करना (Manohar lal khattar announcement on Agnipath scheme) चाहेगा, उसको गारंटीड नौकरी दी जाएगी. इससे पूर्व उन्होंने प्रदेश की जनता के साथ कर्नाटक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भी सुना.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
उन्होंने कहा कि ग्रुप सी की नौकरी हो या फिर हरियाणा पुलिस की, जो भी अग्निवीर सेना से वापस आकर हरियाणा सरकार में नौकरी करना (Manohar lal khattar announcement on Agnipath scheme) चाहेगा, उसको गारंटीड नौकरी दी जाएगी. इससे पूर्व उन्होंने प्रदेश की जनता के साथ कर्नाटक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भी सुना.
ये भी पढ़ें:समालखा नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, सवारी उतार रही हिमाचल रोडवेज की बस को प्राइवेट बस ने मारी टक्कर