नई दिल्ली : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि एसवाईएल नहर बनाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्पष्ट है और जल बटवारा अलग विषय है. ऐसे में यह पंजाब सरकार का दायित्व है कि वह नहर निर्माण में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है और अरविंद केजरीवाल जब हरियाणा जाएंगे तो उन्हें एसवाईएल पर अपना रूख स्पष्ट करना होगा. ये बातें सीएम मनोहर लाल ने नई दिल्ली में स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में राष्ट्रीय महिला पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आज से 50-60 साल पहले पत्रकारिता के क्षेत्र में महिलाओं की संख्या न के बराबर थी. आज महिलाओं ने पत्रकारिता में अपना खास मुकाम हासिल किया है. विशेषकर इलैक्ट्रोनिक मीडिया में महिला पत्रकारों का विशेष योगदान है.
हरियाणा में महिला सशक्तिकरण पर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि हरियाणा में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान की सफलता रही है. सरकार बनते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कहा था कि हरियाणा कम लिंगानुपात के चलते काफी बदनाम है. ऐसे में सामाजिक जुड़ाव के साथ एक कार्यक्रम शुरू करें. 22 जनवरी 2015 को पानीपत से 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान की शुरूआत हुई और लिंगानुपात एक हजार लड़कों के पीछे 871 से बढ़कर 927 तक पहुंचा. यह एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन हम अभी भी इससे संतुष्ट नहीं है. इस अभियान में खाप पंचायतों और अन्य सामाजिक संगठनों की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने कहा, "हमने 8 साल में 72 नए काॅलेज खोले जिनमें महिला काॅलेजों की संख्या अधिक है. हमने स्थानीय निकाय चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व का मौका दिया. गांव में पढ़ी-लिखी सरपंच चुनने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी."
महिला सुरक्षा पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में 30 से अधिक महिला थाने खोले गए. पुलिस में महिलाओं की भागीदारी 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 13 प्रतिशत हुई, जिसे हम 15 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की बेटियां खेल और विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने इसके लिए हिसार के एक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का जिक्र भी किया जिसमें विभिन्न विषयों में 20 में से 18 मेडल बेटियों ने हासिल किए. एक महिला पत्रकार के पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने संकल्प को पुनः दोहराया. उन्होंने कहा, "हम भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करते."
उत्तराखंड सरकार द्वारा यूनिफाॅर्म सिविल कोड जल्द लागू करने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, "हम इसका समर्थन करते हैं. इससे समाज में सामंजस्य व समानता बढे़गी तथा राष्ट्रीयता की भावना बढे़गी. हमारे प्रदेश में ये मामला पाइपलाइन में है और जब जरूरत होगी, हम इसे लागू कर देंगे." 'वन नेशन वन इलैक्शन' के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि खर्च व समय की बचत के लिए यह बहुत आवश्यक है. जातीय जनगणना को लेकर उन्होंने कहा, "भाजपा कभी जातिगत राजनीति नहीं करती. हमारे लिए राष्ट्र प्रथम है और हम हरियाणा एक हरियाणवी एक के सिंद्वात पर कार्य करते है."