दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किसानों के विरोध के आगे झुकी हरियाणा सरकार! कल से होगी धान खरीद

किसानों के जबरदस्त विरोध की वजह से हरियाणा सरकार की ओर रविवार से ही धान खरीद की (haryana crop procurement farmer protest) शुरूआत करने की घोषणा कर दी गई है. वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने भी प्रदर्शन रोकने की घोषणा कर दी है.

कल से होगी धान खरीद
कल से होगी धान खरीद

By

Published : Oct 2, 2021, 5:39 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 6:56 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा में धान खरीद 11 अक्टूबर तक स्थगित करने की वजह से किसानों का पूरे प्रदेश में जबरदस्त विरोध देखने को मिला. जिसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नई दिल्ली में बड़ा बयान दिया है. सीएम मनोहर लाल ने कल यानी रविवार से ही धान खरीद करने की घोषणा की. इसके साथ ही किसानों से प्रदर्शन बंद करने की अपील भी की. वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने भी प्रदर्शन रोकने की घोषणा कर दी है.

सीएम मनोहर लाल ने की घोषणा कल से होगी धान खरीद, देखिए वीडियो.

बता दें कि शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे से मुलाकात की. मुलाकात के बाद सीएम मनोहर लाल ने मीडिया को बयान दिया कि धान खरीद के मुद्दे पर समाधान निकालने के लिए केंद्रीय मंत्री से मुलाकात हुई है. वहीं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हरियाणा और पंजाब दोनों में रविवार से धान की खरीद शुरू होगी.

उन्होंने कहा कि रविवार से ही हरियाणा और पंजाब में धान की खरीद शुरू करने पर सहमति बन गई है. सीएम खट्टर ने कहा कि किसानों की ओर से आज कई जगह धरना-प्रदर्शन किया गया कि धान की खरीद को जल्दी कराया जाए. उन्होंने कहा कि हमें भी संवेदनशीलता का भी ध्यान है कि खरीद वास्तव में शुरू होनी चाहिए. वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री चौबे से मुलाकात के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और हरियाणा के कृषि मंत्री जे.पी. दलाल भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें - पंचकूला में किसानों ने बैरिकेड्स पर चढ़ाए ट्रैक्टर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बता दें कि हरियाणा सरकार ने 1 अक्टूबर से शुरू होने वाली धान खरीद को स्थगित कर 11 अक्टूबर को नई तारीख जारी की थी, जिसके बाद किसानों में भारी रोष था. 1 अक्टूबर से धान खरीद स्थगित होने की वजह से संयुक्त किसान मोर्चा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री समेत बीजेपी और जेजेपी विधायकों और सांसदों के आवास का घेराव करने का आह्वान किया था, जिसके बाद शनिवार सुबह से ही शहर-शहर किसानों ने सीएम मनोहर लाल के आवास के साथ ही बीजेपी और जेजेपी विधायकों और सांसदों के आवास पर घेराव शुरू कर दिया था.

Last Updated : Oct 2, 2021, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details