निशाने पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अंबाला/रोहतक :राहुल गांधी ने मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू कर दी है. इस बीच हरियाणा के बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि राहुल गांधी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा नहीं बल्कि प्रायश्चित यात्रा निकालनी चाहिए. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने न्याय यात्रा पर चुटकी लेते हुए कहा है कि शायद राहुल गांधी अपने परिवार से न्याय मांग रहे हैं कि उनकी शादी क्यों नहीं कराई गई.
अन्याय के लिए प्रायश्चित जरूरी :राहुल गांधी ने मणिपुर के थौबल से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू कर दी है. इस बीच हरियाणा के बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए निशाना साधा है. अंबाला में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बोलते हुए कहा है कि राहुल गांधी अगर न्याय यात्रा की बजाय प्रायश्चित यात्रा करते तो उन्हें ज्यादा फायदा मिलता. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि कांग्रेस ने देश के साथ जो अन्याय किए हैं, उसके लिए प्रायश्चित करना जरूरी है.
कांग्रेस ने देश में इमरजेंसी लगाई :विज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हिंदू-मुस्लिम के आधार पर देश का बंटवारा करा दिया. साथ ही 1971 की लड़ाई में जो 80 हजार युद्धबंदी पकडे़ गए, उन्हें भी बिना कुछ लिए बगैर वापस कर दिया गया. विज यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने अपने फायदे के लिए संविधान को रौंद कर देश में इमरजेंसी लगा दी. कांग्रेस के राज में संवैधानिक तौर पर बनाई गई सरकारों को पैरों से रौंदा गया जिसमें से 4 सरकारें बीजेपी की थी.
'परिवार से न्याय मांग रहे राहुल गांधी' :वहीं रोहतक में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर चुटकी लेते हुए कहा कि शायद राहुल गांधी अपने परिवार से न्याय की मांग कर रहे हैं कि आखिर उनकी शादी क्यों नहीं कराई गई. इसके बाद ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि राहुल गांधी कितनी ही यात्रा क्यों न कर लें, कुछ हासिल होने वाला नहीं है. इससे पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का परिणाम पांच राज्यों के चुनाव ने राहुल गांधी को दिखा दिया है. वहीं उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी कटाक्ष किया और कहा कि हुड्डा ने रिटायर शब्द का इस्तेमाल कर खुद मान लिया है कि वे अब रिटायर हो चुके हैं क्योंकि उनसे किसी ने नहीं पूछा था कि वे टायर्ड हैं या रिटायर्ड हैं.
ये भी पढ़ें :राहुल गांधी ने मणिपुर में कहा- देश भारी अन्याय का सामना कर रहा है, इसलिए निकाल रहे हैं 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा'