चंडीगढ़: हरियाणा के बासमती चावल (basmati rice) को लेकर इन दिनों भारत और पाकिस्तान में विवाद (Dispute India Pakistan) चल रहा है. दरअसल बासमती चावल की बढ़ती डिमांड को देखते हुए भारत ने बासमती के विशेष ट्रेडमार्क के लिए यूरोपियन यूनियन में अप्लाई किया है. इससे भारत को बासमती के टाइटल का मालिकाना हक मिल जाएगा. लेकिन पाकिस्तान ने भारत के इस कदम पर विरोध जताया है.
पाकिस्तान का दावा
पाकिस्तान का दावा है कि ये हम पर परमाणु बम गिराने जैसा है. पाकिस्तान ने यूरोपीय कमीशन में भारत के प्रोटेक्टेड ज्योग्राफिकल इंडिकेशन (पीजीआई) हासिल करने के भारत के कदम का विरोध किया. पाकिस्तान ने कहा कि भारत ने वहां ये सब उपद्रव किया है, ताकि वो किसी तरह हमारे बाजारों में इसे हड़प सके.
भारत का दावा
वहीं भारत का कहना है कि उसने अपने आवेदन में हिमालय की तलहटी में उगाए जाने वाले विशिष्ट चावल के एकमात्र उत्पादक होने का दावा नहीं किया. लेकिन फिर भी पीजीआई का टैग मिलने से उसे ये मान्यता मिल जाएगी.