यमुनानगर: पांच साल से कनाडा में रह रहे आयुष ने अपने पिता के लिए चांद पर तीन एकड़ जमीन खरीदी है. आयुष मूल रूप से हरियाणा के यमुनानगर जिले के रहने वाले हैं. आयुष के परिजनों ने बताया कि लगभग 5 साल पहले आयुष कनाडा अपने पिता से ये कहकर गया था कि वो उनके लिए कुछ ऐसा करेगा. जिसे वो सोच भी नहीं सकते. कनाडा में जॉब कर रहे आयुष ने पांच सालों के भीतर ऐसा कर दिखाया कि जिसपर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है.
आयुष ने कूरियर के माध्यम से अपने पिता के नाम चंद्रमा पर जमीन खरीद कर उसकी रजिस्ट्री भेज दी. चांद पर खरीदी गई जमीन के दस्तावेज मिलते ही आयुष के पिता सुभाष चंद्र और उनकी पत्नी रेखा को विश्वास नहीं हुआ. इसके बाद आयुष ने कॉल कर चांद पर जमीन खरीदने (land on moon) की सूचना माता-पिता को दी. जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सुभाष चंद्र ने बताया कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरा बेटा इतना बड़ा तोहफा देगा.
हरियाणा के आयुष ने पिता के लिए चांद पर खरीदी 3 एकड़ जमीन, घर भेजी रजिस्ट्री आयुष के पिता सुभाष चंद्र ने बताया कि चांद पर खरीदी गई 3 एकड़ जमीन के दस्तावेज (Land On Moon Yamunanagar Haryana) घर पहुंचे तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया, लेकिन जैसे ही बेटे को फोन कर पूछा तो उसने बताया कि मैंने आपके लिए चांद पर 3 एकड़ जमीन खरीदी है. ये उसी की रजिस्ट्री और बोर्डिंग पास है. सुभाष चंद्र ने बताया कि बेटे का यह गिफ्ट पाकर बहुत अच्छा लग रहा है. यह हमारी सोच से परे है. इसे पाकर हम बेहद खुश हैं.
सुभाष चंद्र ने बताया कि इस बात की जानकारी जैसे ही आस-पड़ोस के लोगों और रिश्तेदारों को हुई तब से उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि बेटे के इस सरप्राइज गिफ्ट से परिवार के भी लोग बेहद खुश हैं. वहीं सुभाष चंद्र की पत्नी रेखा ने बताया कि बेटे ने इतना बड़ा गिफ्ट दिया है हम सोच भी नहीं सकते थे. वहीं आयुष की मां रेखा ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि बेटे ने चांद पर जमीन खरीद कर हमें गिफ्ट की है. रिश्तेदारों के बधाई के लिए फोन आ रहे हैं. जैसा बेटा हमारे पास है. भगवान ऐसा बेटा सबको दे.