दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी को श्रीराम के चरणों में जाकर माफी मांगनी चाहिए, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का बयान - हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष

Haryana Assembly Speaker on Rahul Gandhi : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा है कि भारत न्याय यात्रा की बजाय राहुल गांधी को भगवान श्रीराम के चरणों में जाकर माफी मांगनी चाहिए.

Haryana Assembly Speaker on Rahul Gandhi Bharat Nyay Yatra Congress Bjp Gyanchand Gupta
राहुल गांधी को श्रीराम के चरणों में जाकर माफी मांगनी चाहिए

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 31, 2023, 7:16 PM IST

'राहुल गांधी को श्रीराम के चरणों में जाकर माफी मांगनी चाहिए'

पंचकूला :हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने भारत न्याय यात्रा को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा है कि राहुल गांधी को भगवान श्रीराम के चरणों में जाकर माफी मांगना चाहिए.

'भगवान श्रीराम के चरणों में जाकर माफी मांगे राहुल गांधी' :राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के बाद भारत न्याय यात्रा निकालने का ऐलान किया है. ऐसे में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने राहुल गांधी के सवाल पर बोलते हुए कहा है कि वे राहुल गांधी के बारे में कुछ भी कहना उचित नहीं समझते. हालांकि राहुल गांधी किस न्याय की बात कर रहे हैं, ये समझ से परे हैं. उन्होंने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा कि राहुल गांधी को तो भगवान श्रीराम के चरणों में जाकर माफी मांगनी चाहिए. यूपीए सरकार में राम के साथ रामसेतु को भी कांग्रेस ने नकारा था. उसे काल्पनिक बताया गया था. ऐसे में उन्हें अब जाकर भगवान श्रीराम से माफी मांगनी चाहिए.

'कांग्रेस पार्टी की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है' : राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आ रहे कांग्रेस नेताओं के बयान पर बोलते हुए हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम तो पूरे भारत की आत्मा है और भारत के कण-कण में राम समाए हुए हैं. राम लला के मंदिर के लिए 550 सालों में लाखों राम भक्तों ने अपना बलिदान दिया है. ऐसे में सभी को देश की आत्मा और राम के साथ जुड़ना चाहिए.

टिफिन बैठक का आयोजन :आपको बता दें कि पंचकूला के सेक्टर 5 यवनिका पार्क में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में बीजेपी कार्यकर्ताओं की टिफिन बैठक का आयोजन किया गया था. बीजेपी के सभी कार्यकर्ता इस बैठक में अपने-अपने घर से टिफिन लेकर आए थे. टिफिन बैठक का मकसद कार्यकर्ताओं में आपसी सद्भावना, तालमेल को बढ़ाना था.

ये भी पढ़ें :राहुल गांधी 14 जनवरी से इंफाल से शुरू करेंगे 'भारत न्याय यात्रा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details