दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खट्टर के साथ 'दुर्व्यवहार' करने वाले पंजाब के विधायकों के खिलाफ दर्ज होगी प्राथमिकी - हरियाणा विधानसभा भवन

हरियाणा विधानसभा भवन के बाहर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने के लिए पंजाब के विधायकों के एक समूह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी. इसके साथ ही सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारियों और गार्ड्स के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.

खट्टर
खट्टर

By

Published : Mar 13, 2021, 11:20 AM IST

चंडीगढ़ :हरियाणा विधानसभा सचिवालय ने दो दिन पहले राज्य विधानसभा भवन के बाहर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने के लिए पंजाब के विधायकों के एक समूह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का फैसला किया है. हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है.

पढ़ें -मानवीय हालात का राजनीतिकरण का बढ़ता चलन दुर्भाग्यपूर्ण: भारत

बैठक में राज्य के गृह सचिव राजीव अरोड़ा और पुलिस प्रमुख मनोज यादव के अलावा अन्य वरिष्ठ और विधानसभा के अधिकारी शामिल हुए. एक अधिकारी ने कहा कि बैठक में खट्टर की सुरक्षा के लिए तैनात उन पुलिस अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया, जिन्होंने अपने कर्तव्य के निर्वहन में लापरवाही बरती.

हरियाणा विधानसभा सचिवालय ने जिस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है वह बुधवार को हुई थी, जब पंजाब के शिरोमणि अकाली दल के विधायकों के एक समूह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को कथित रूप से घेर लिया था और उन्होंने हरियाणा विधानसभा में तीन केंद्रीय कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित करने की मांग की थी.

पढ़ें -सीबीआई ने पोंजी घोटाला मामले में ममता के करीबी पार्थ चटर्जी को किया तलब

अधिकारी ने कहा कि खट्टर के साथ शिअद विधायकों ने कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था. हरियाणा विधानसभा सचिवालय के एक बयान में कहा गया है कि इस घटना की जांच हरियाणा और चंडीगढ़ के अधिकारियों की संयुक्त टीम करेगी. गुप्ता ने कहा कि इस मामले को सोमवार को हरियाणा विधानसभा में भी उठाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details