नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भाजपा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोनों को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने राहुल के संदर्भ में राहुल से तीखे सवाल किए हैं.
हरसिमरत ने ट्वीट कर लिखा, प्रेस वार्ता करने और पंजाब के लोगों को खालिस्तानी कहे जाने पर घड़ियाली आंसू बहाने से पहले राहुल को यह बताना चाहिए कि उनकी दादी (इंदिरा गांधी) ने पंजाब के लोगों के इन्ही शब्दों का प्रयोग क्यों किया था.
अपने ट्वीट में हरसिमरत ने राजीव गांधी का जिक्र करते हुए राहुल से पूछा कि आपके पिता (राजीव गांधी) ने उन्हें (पंजाब के सिख / 1984 दंगा) क्यों मार डाला ?
हरसिमरत ने राहुल से पूछा कि आपने पंजाब के लोगों को नशीली दवाओं का आदी (drug addict) क्यों कहा ? उन्होंने राहुल से दो टूक लहजे में कहा कि एक बार जब आपके पास इन सवालों के जबाव हों केवल तभी पंजाब के किसानों के बारे में बात करें.
हरसिमरत ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि जब किसानों का धरना पंजाब में चल रहा था, उस समय राहुल गांधी कहां थे. उन्होंने कहा कि जब संसद में बिल में पारित किया गया था, तो राहुल कहां थे?