देहरादून :पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने पंजाब के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का बचाव करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. हरीश रावत ने PM मोदी के नवाज शरीफ से गले मिलने की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सिद्धू का बचाव किया है.
दरअसल, सिद्धू की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और पाक सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से दोस्ती को लेकर भाजपा सवाल उठा रही है. ऐसे में हरीश रावत ने भाजपा के प्रांतीय और केंद्रीय नेतृत्व से सवाल उठाते हुए कहा कि आज नवजोत सिंह सिद्धू की इमरान खान से दोस्ती खल रही है, क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में हैं लेकिन जब सिद्धू भाजपा के सांसद हुआ करते थे, तब भाजपा उनको पंजाब में अपना खेवनहार मानती थी. उस समय तो सिद्धू की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से और प्रगाढ़ मित्रता थी.