विशाखापट्टनम:हर्षल पटेल (4/25) और युजवेंद्र चहल (3/20) की घातक गेंदबाजी की बदौलत यहां विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस रेड्डी स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी-20 में भारत ने साउथ अफ्रीका को 48 रन से हरा दिया. इस जीत से भारत सीरीज में 2-1 से जीवित है. वहीं, भारतीय टीम के 179 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 19.1 ओवरों में 131 रनों पर ही ढेर हो गई. टीम की ओर से हेनरिक क्लासेन (29) और रीजा हेंड्रिक्स (23) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. भारत की ओर से हर्षल पटेल ने चार सफलताएं लीं. वहीं, युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट झटके, जबकि अक्षर पटेल और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया.
हर्षल-चहल का शानदार प्रदर्शन, भारत ने साउथ अफ्रीका को 48 रनोंं से हराया - दक्षिण अफ्रीका
पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 48 रनों से हरा दिया. भारत ने 5 विकेट पर 179 रन बनाए जबकि साउथ अफ्रीका 19.1 ओवर में 131 रन पर ढेर हो गई.
यह भी पढ़ें:आईपीएल मीडिया अधिकार: डिज्नी स्टार के पास टीवी अधिकार बरकरार, वायकॉम18 ने हासिल किया डिजिटल राइट्स
9वें ओवर में चहल ने ड्वेन प्रिटोरियस (20) को पवेलियन भेज अपना दूसरा विकेट लिया. इस बीच, साउथ अफ्रीका ने 57 रनों पर चार विकेट खो दिए. अब भी उन्हें जीतने के लिए 123 रनों की जरूरत थी. इसके बाद, डेविड मिलर (3) को भी हर्षल ने अपना शिकार बनाया, जिससे 11 ओवरों में 71 रनों पर अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट गई.
यह भी पढ़ें:जायसवाल की शतकीय पारी ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुंबई को संभाला
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे भारत के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने धुआंधार शुरुआत की और पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 57 रन जोड़े. इस दौरान, गायकवाड़ ने पांचवें ओवर में तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे की पांच गेंदों में लगातार पांच चौके लगाए. इस बीच, गायकवाड़ ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन 11वें ओवर में भारत को 97 रन पर पहला झटका तब लगा, जब महाराज की गेंद पर गायकवाड़ 57 रन बनाकर आउट हो गए.
पारी को आगे बढ़ाते हुए ईशान ने भी 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. लेकिन शम्सी की गेंद पर अय्यर (14) कैच आउट हो गए, जिससे भारत को 13 ओवरों में 128 रनों पर दूसरा झटका लगा. यही से दक्षिण अफ्रीका ने मैच में वापसी की और अगले ओवर में प्रिटोरियस की गेंद पर ईशान (54) भी पवेलिन लौट गए. 16वें ओवर में कप्तान पंत (6) भी प्रिटोरियस के शिकार बन गए, जिससे भारत चार विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए.
इसके बाद, 19वां ओवर डालने आए रबाडा ने दिनेश कार्तिक (6) को आउट कर 11 रन दिए. वहीं 20वें ओवर में वेन पार्नेल ने 12 रन दिए, जिससे भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 179 रन बनाए. हार्दिक पांड्या (31) और अक्षर पटेल (5) नाबाद रहे. दक्षिण अफ्रीका की ओर से ड्वेन प्रिटोरियस ने दो विकेट चटकाए. वहीं, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी ने एक-एक विकेट लिया.