नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सीआरपीएफ के जवानों के ऑर्गन डोनेशन के प्रयासों की सराहना की है. साथ ही हर्षवर्धन ने बताया कि उन्होंने भी अंगदान की शपथ ली है.
उन्होंने सीआरपीएफ के जवानों की अंगदान की पहल को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि मैं ऑर्गन डोनेशन अभियान से 25 वर्षों से जुड़ा हुआ हूं.
उन्होंने आगे कहा कि इस दौरान मैं इससे जुड़े कई कार्यक्रमों में भी शामिल हुआ, लेकिन यह पहला अवसर है जब एक दिन, एक साथ 79,572 लोगों ने अपने अंगदान का संकल्प पत्र भरा हो.
उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के जवानों का यह कृत्य अनुकरणीय और प्रेरणादायक है.
गौरतलब है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 80 हजार से ज्यादा जवानों ने अपने ऑर्गन्स यानी शरीर के अंगों को दान करने की शपथ ली है.