दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डॉ. हर्षव‌र्धन ने दिल्ली के रिकवरी रेट और मृत्युदर पर जताई चिंता - रिकवरी रेट और मृत्युदर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर और मृत्युदर राष्ट्रीय औसत से अधिक रहने पर चिंता जताई है. बता दें कि देश में रिकवरी दर 92 फीसदी है, जबकि दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर 86 फीसदी है.

हर्षव‌र्धन ने मृत्युदर पर जताई चिंता
हर्षव‌र्धन ने मृत्युदर पर जताई चिंता

By

Published : Nov 6, 2020, 4:13 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि पर गंभीर चिंता व्यक्त की है. दिल्ली, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और केरल में कोविड के मामलों में अचानक वृद्धि दर्ज की गई है.

डॉ. हर्षवर्धन ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिन व्यक्तियों को इन्फ्लूएंजा जैसे बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (SARI) के लक्षण हैं और उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट में नकारात्मक परीक्षण हुआ है, वे आरटीपीसीआर जांच करवाएं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन लोगों के लिए आरटीपीसीआर परीक्षण का सुझाव दिया है. जिनकी रैपिड एंटीजन जांच नकारात्मक आई है.

वर्तमान में देश में कोरोना के जो सक्रिय मामले हैं, उनमें महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली और पश्चिम बंगाल का 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार

  • महारष्ट्र में कोविड के 21.53 प्रतिशत मामले
  • केरल में 16.12 प्रतिशत मामले
  • दिल्ली में 7.08 प्रतिशत मामले
  • पश्चिम बंगाल में 6.87 प्रतिशत मामले

भारत में पिछले 24घंटों में 47,638नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या84,11,724 हो गई है. एक्टिव केसों में 7,189 गिरावट आने के बाद कुल एक्टिव केस5,20,773 हुए.

पिछले 24 घंटे में 54,157लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. इसके बाद कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए लोगों की संख्या 77,65,966हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 6 हफ्तों से नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. अक्टूबर के पहले सप्ताह में 73,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं अब 47,638नए मामले आ रहे है. वर्तमान में भारत में कुल सक्रिय मामले 6.19 प्रतिशत हैं.

670 लोगों की मौत के बाद देशभर में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,24,985हो गई है. जिनमें से 10 राज्यों से लगभग 86 प्रतिशत हैं, जिनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और अन्य शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details