दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल कांग्रेस को बड़ा झटका, कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन भाजपा में शामिल - Harsh Mahajan left BJP

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन बीजेपी में शामिल हो गए है. दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा. (Harsh Mahajan Joins BJP)

हिमाचल कांग्रेस को बड़ा झटका
हिमाचल कांग्रेस को बड़ा झटका

By

Published : Sep 28, 2022, 2:02 PM IST

शिमला: विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन बीजेपी में शामिल हो गए है. दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा. इससे पहले एक और कार्यकारी अध्यक्ष पवन काजल ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे. (Harsh Mahajan Joins BJP)

कांग्रेस दिशाहीन हो गई है: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) ने हर्ष महाजन का पार्टी में स्वागत किया. बीजेपी ज्वाइन के बाद हर्ष महाजन ने कहा कि मैंने 45 साल कांग्रेस की सेवा की है. अब कांग्रेस दिशाहीन और नेता विहीन हो गई है. ना तो पार्टी के पास कोई विजन है और ना ही कार्यकर्ताओं में उत्साह है.

हर्ष महाजन भाजपा में शामिल

हर्ष महाजन कौन है: हर्ष महाजन हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के करीबी रहे हैं. हिमाचल की चंबा विधानसभा सीट से 3 बार विधायक रहे हर्ष महाजन वीरभद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं. हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष के तौर पर भी सेवाएं दी हैं. हिमाचल में कांग्रेस का बड़ा चेहरा रहे हर्ष महाजन को कुछ समय पहले ही पार्टी आलाकमान ने कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी. हर्ष महाजन ने भले बीते 15 साल से चुनाव ना लड़ा हो लेकिन वो वीरभद्र सिंह के रणनीतिकारों में से प्रमुख थे.

क्यों छोड़ी कांग्रेस:बताया जा रहा है कि वीरभद्र सिंह के करीबी रहे हर्ष महाजन से प्रदेश कांग्रेस के संगठन ने दूरी बना ली थी. मौजूदा वक्त में प्रदेश कांग्रेस की कमान वीरभद्र सिंह की पत्नी और मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह के हाथ है. बताया जा रहा है संगठन में पूछ ना होने के कारण और कार्यकारी अध्यक्ष होने के बावजूद टिकट वितरण में अनदेखी के बाद उन्होंने ये बड़ा कदम उठाया और बुधवार को कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया.

जेपी नड्डा ने हर्ष महाजन को शुभकामनाएं दी

भाजपा अध्यक्ष JP नड्डा ने दी बधाई: भाजपा में शामिल होने के बाद हर्ष महाजन ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी मुलाकात की. बीजेपी में शामिल होने पर जेपी नड्डा ने हर्ष महाजन का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी. (Harsh Mahajan meets JP Nadda)

ये भी पढ़ें:Khimi Ram Joins Congress: कांग्रेस में शामिल हुए हिमाचल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष खीमी राम

ABOUT THE AUTHOR

...view details