देहरादून/हरिद्वार :पूर्व सीएम हरीश रावत ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो ट्वीट किया है. जिसे कांग्रेस समर्थक सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं. पूर्व सीएम हरीश रावत ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि उत्तराखंड (Uttarakhand Assembly Election 2022) से प्रचार करके लौटे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताई उत्तराखंड के भाजपा की हकीकत, बोले उत्तराखंड से भाजपा तो गई.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वायरल वीडियो के बाद कांग्रेस बीजेपी को घेर रही है. वहीं कांग्रेस शिवराज के कथन को बीजेपी की कमजोर स्थिति बता रही है. हरीश रावत ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि उत्तराखंड से प्रचार करके लौटे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताई उत्तराखंड के भाजपा की हकीकत, बोले उत्तराखंड से भाजपा तो गई.
'उत्तराखंड में भी बीजेपी है, लेकिन थोड़ा मुकाबला है'
वायरल वीडियो में शिवराज एक शख्स से बात करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह शख्स शिवराज सिंह से उत्तराखंड में भाजपा की स्थिति के बारे में सवाल करता है. जिसके जवाब में शिवराज कहते हैं, 'मुझे तो लगता है यूपी में कोई संदेह नहीं है. उत्तराखंड में भी बीजेपी है, लेकिन थोड़ा मुकाबला है'. इस दौरान वीडियो बना रहे शख्स से भी वीडियो नहीं बनाते की बातें सुनाई दे रही है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पढ़ेंः उत्तराखंड चुनाव के चलते भारत-नेपाल बॉर्डर होगा बंद
वहीं, हरिद्वार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा है कि जो कांग्रेस विपिन रावत को सड़क का गुंडा कहती थी, आज चुनाव में वही पार्टी उनके कटआउट लगाकर घूम रही है. कांग्रेस पार्टी भगवान श्रीराम को काल्पनिक कहती थी आज चुनाव में वही पार्टी राम-राम जप रही है. प्रियंका गांधी गंगा स्नान कर रही हैं. राहुल गांधी त्रिपुंड लगा कर घूम रहे हैं और कमलनाथ हनुमान चालीसा का पाठ रहे हैं.