दिल्ली

delhi

पंजाब में दो डिप्टी सीएम होने चाहिए, कैप्टन शपथ ग्रहण में आएं या नहीं यह उनका फैसला : रावत

By

Published : Sep 19, 2021, 10:40 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 10:54 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने बयान दिया है कि हमारी आपसी भावना है कि पंजाब में दो डिप्टी सीएम होने चाहिए. उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में अमरिंदर सिंह की मौजूदगी के सवाल पर कहा कि उनसे बात करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन आना या न आने का फैसला उन्हीं को करना है. एक रिपोर्ट.

Harish
Harish

चंडीगढ़ : पंजाब में नये मुख्यमंत्री की घोषणा पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि पंजाब में जन भावना है कि दो डिप्टी सीएम होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जल्द ही हम मंत्रिपरिषद के नामों के साथ इस पर निर्णय लेंगे.

उन्होंने कहा कि कुछ नामों पर चर्चा हुई है लेकिन यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है जो पार्टी आलाकमान के साथ इस पर चर्चा करते हैं और निर्णय लेते हैं. शपथ ग्रहण के बाद सीएम हाईकमान से चर्चा करके अंतिम नामों पर फैसला करेंगे.

उन्होंने कहा कि पंजाब का नया मुख्यमंत्री चुनने का फैसला कल ही लिया गया था, हम केवल राज्यपाल से मिलने का इंतजार कर रहे थे. चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर पार्टी एकमत थी. हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि वह (अमरिंदर सिंह) वहां मौजूद रहें. लेकिन यह उनके ऊपर है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने बयान दिया

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि आगामी राज्य चुनावों के लिए पार्टी का चेहरा कौन होगा यह कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा तय किया जाएगा. लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तहत सीएम के मंत्रिमंडल के साथ चुनाव लड़ा जाएगा. जिसके प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू हैं. वे बहुत लोकप्रिय हैं.

उत्तराखंड में केजरीवाल की ताबड़तोड घोषणाओं के बारे में रावत ने कहा कि न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी. केजरीवाल जो दिल्ली में नहीं कर सके, उसकी घोषणा वे उत्तराखंड में कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-पंजाब की राजनीति में बदलाव की बयार, क्या चन्नी के चयन से बदलेंगे समीकरण?

वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बीजेपी के नरम रुख पर रावत ने कहा कि पहले तो बीजेपी को कैप्टन साहब से उस बात की माफी मांगनी चाहिए, जो उन्होंने हाल-फिलहाल उनके बारे में कहा है. फिर वे सॉफ्ट होते हैं या हार्ड यह भी देखा जाएगा.

Last Updated : Sep 19, 2021, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details