दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अब हरीश रावत ने कांग्रेस की किस परंपरा के लिए कहा "दुल्हन वही जो पिया मन भावे" - पूर्व सीएम हरीश रावत

कांग्रेस के दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाकर हरीश रावत उत्तराखंड लौट आए हैं. आज जैसे ही वो रुड़की के नारसन बॉर्डर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. हरीश रावत से जब पूछा गया कि क्या वो सीएम चेहरा होंगे. इस पर उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा- दुल्हन वही जो पिया मन भाए.

हरीश रावत
हरीश रावत

By

Published : Dec 25, 2021, 9:14 PM IST

रुड़कीःविधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand election 2022) से पहले उत्तराखंड कांग्रेस (Uttarakhand Congress) में चल रहे सियासी ड्रामे पर फिलहाल ब्रेक लगता दिख रहा है. हरीश रावत के बयानों के बाद शुरू हुआ ये सियासी ड्रामा उनके दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने के बाद खत्म होता दिख रहा है. शनिवार को हरीश रावत दिल्ली से लौट आए, रुड़की पहुंचने पर उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी उनके साथ थे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि हाईकमान ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की कमान पूरी तरह से हरीश रावत के हाथों में दे दी गई है. साथ ही उन्होंने ये भी साफ किया कि हरीश रावत अभी मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होंगे.

दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाकर लौटे हरीश रावत

बता दें कि कुछ दिन पहले पूर्व सीएम हरीश रावत के ट्वीट (Harish Rawat time to rest tweet) ने उत्तराखंड राजनीति में सियासी भूचाल ला दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर पार्टी के ही कुछ लोगों पर चुनाव में साथ नहीं देने का आरोप लगाया था. जिसके बाद हाईकमान ने कांग्रेस नेताओं को दिल्ली बुला लिया था. गौरतलब है कि आलाकमान ने हरीश रावत को उत्तराखंड में चुनाव प्रचार समिति (harish rawat chairman of election campaign committee) की कमान सौंपी है. चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष होने के नाते उत्तराखंड में कांग्रेस हरीश रावत की अगुवाई में ही चुनाव लड़ेगी.

हरीश रावत जब दिल्ली से लौटकर उत्तराखंड की सीमा में पहुंचे तो वो खुली कार में सवार थे. हरीश रावत कार के ऊपर ढोल बजाते नजर आए. ये तस्वीरें बता रही थी कि उत्तराखंड कांग्रेस में फिलहाल सबकुछ ठीक हो गया है.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली दौड़ के बाद बोले हरीश रावत, कभी-कभी दर्द बयां करना होता है फायदेमंद

हरीश रावत के पास रहेगी चुनाव की कमानःकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Congress state president Ganesh Godiyal) ने साफ कर दिया कि चुनाव की कमान तो हरीश रावत के पास होगी, लेकिन वो मुख्यमंत्री पद का चेहरा (Harish Rawat CM Face) नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इसका फैसला चुनाव के बाद विधायक दल और कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष मिलजुल कर करेंगे. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. अब हरीश रावत के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा. आगामी चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी और बीजेपी को पटखनी देगी.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि चुनावी संघर्ष में राज्य के तमाम नेता एक साथ खड़े हैं. उन्होंने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सत्ताधारी बीजेपी ने राज्य का अपमान किया. स्वाभिमान व जनभावनाओं को ठेस पहुंचाई है. कुंभ के दौरान कोविड टेस्टिंग में घोटाला (haridwar kumbh corona test fraud case) किया है, जनता जनार्दन इस सरकार को माफ नहीं करेगी.

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस में मगरमच्छ कौन? किसने बांधे हरीश रावत के हाथ-पैर? कहा- बहुत हो गया, अब विश्राम का समय

दुल्हन वही जो पिया मन भावे: हरीश रावत ने कहा कि राज्य सरकार के काले कारनामों के चलते प्रदेश की जनता 2022 (Uttarakhand Assembly election 2022) में कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़ी है और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी. साथ ही मुख्यमंत्री के चेहरे पर कहा कि 'दुल्हन वही जो पिया मन भावे'. रावत ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मुख्यमंत्री के नाम का फैसला करते (Congress President will decide the face of the CM) हैं और यही कांग्रेस की परंपरा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उनके पीछे ईडी, सीबीआई जैसे मगरमच्छ छोड़ रखे हैं. इन मगरमच्छों को कैद करने के लिए जनता तैयार बैठी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details