हल्द्वानी :कांग्रेस परिवर्तन यात्रा के माध्यम से सत्ता में काबिज होने की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा लालकुआं होते हुए हल्द्वानी पहुंची. यहां जोश से लबरेज कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम हरीश रावत और गणेश गोदियाल को कंधे पर बिठाकर घुमाया. इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी की पराजय के साथ ही परिवर्तन का झंडा थमेगा. परिवर्तन यात्रा का नारा उत्तराखंड के घर-घर में शुरू हो चुका है. आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार की विदाई तय है.
बता दें कि कांग्रेस ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र खटीमा से राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर परिवर्तन यात्रा शुरू की है. परिवर्तन यात्रा के साथ हल्द्वानी पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत अन्य नेता जनसमूह के भारी समर्थन को देखकर गदगद नजर आए. इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी की हार के साथ अब कांग्रेस का परिवर्तन यात्रा का झंडा रुकेगा. क्योंकि, पिछले 5 सालों में प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार से त्रस्त हो चुकी है और जनता परिवर्तन चाह रही है.
बीजेपी हार चुकी हौसलाः पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस में जीत और हार होती रहती है, लेकिन बीजेपी सत्ता में आने के बाद भी अपना हौसला हार चुकी है. जिसका नतीजा है कि 3-3 मुख्यमंत्री बदलने पड़े हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कई विकास के कार्य किए, लेकिन वर्तमान सरकार ने सभी विकास कार्य रोक दिए.
सरकार बनने पर योजनाएं फिर होंगी शुरूः इसके अलावा कांग्रेस कार्यकाल में चलाई गई सभी योजनाओं को बीजेपी ने बंद करने का काम किया है. इससे गरीब जनता को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आते ही गरीबों के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं को फिर से चालू किया जाएगा. साथ ही बीजेपी की ओर से कांग्रेस के जो भी विकास कार्य को रोका गया है, उसे फिर से शुरू कर दिया जाएगा.
सिर पर सिलेंडर और बैलगाड़ी में सवार होकर प्रदर्शनः वहीं, हरीश रावत परिवर्तन यात्रा के दौरान लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के हल्दूचौड़ में गैस, पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में लगातार हो रही वृद्धि और लगातार बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के विरोध में बैलगाड़ी में सवार नजर आए. इतना ही नहीं गैस सिलेंडर को सिर पर रखकर कांग्रेसियों के साथ विरोध प्रदर्शन भी किया.