हल्द्वानीःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मामला जोर शोर से उछाला गया. बीजेपी ने इसे चुनावी मुद्दा बनाकर कांग्रेस की नब्ज दबाई तो मामले में कांग्रेस की जमकर किरकिरी हुई. इतना ही नहीं कांग्रेस की करारी हार का कारण भी मुस्लिम यूनिवर्सिटी विवाद माना गया. जिस पर अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उनका कहना है कि धामी सरकार 2.0 मुस्लिम यूनिवर्सिटी के गर्भ से निकली हुई है और इसका खामियाजा उपचुनाव में बीजेपी भुगतेगी.
चंपावत उपचुनाव पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस इस चुनाव को जीतने के लिए लड़ेगी. सीएम धामी के साथ पूरी बीजेपी घबराई हुई है. धामी सरकार 2.0 मुस्लिम यूनिवर्सिटी के गर्भ से निकली हुई है. एक मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Muslim University in Uttarakhand) को लेकर पूरे राज्य में छोटे बीजेपी नेता से लेकर सबसे नेता ने भी झूठ बोला. झूठ के गर्भ से ही यह सरकार पैदा हुई.
चंपावत उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज. कांग्रेस गोलू देवता से मांगेगी न्यायःकांग्रेस नेताहरीश रावत ने कहा कि चंपावत गोलू (गोल्ज्यू) देवता (Golu Devta Temple Champawat) का घर है, जो कि न्याय के देवता हैं. पिछला चुनाव जिस तरीके से बीजेपी ने भ्रामक प्रचार कर चुनाव जीता. उसको लेकर कांग्रेस गोलू देवता के पास जाएगी और न्याय की गुहार लगाएगी. उन्हें उम्मीद है कि गोलू देवता न्याय जरूर करेंगे.
ये भी पढ़ेंःमुस्लिम यूनिवर्सिटी बवाल पर हरीश रावत बोले- कब तक दुष्प्रचार के गर्भ से सरकारें बनेंगी!
चारधाम यात्रा को लेकर बनाएं बेहतर रणनीतिःउत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra 2022) की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए हरीश रावत ने कहा कि पिछले साल यात्रा को लेकर सरकार की ओर से उठाए कदम बेहतर नहीं थे, लेकिन उम्मीद की जानी चाहिए कि पिछले साल की गलतियां से सरकार ने इस बार सबक लिया होगा. केदारनाथ की यात्रा को लेकर बेहतर रणनीति बनाकर काम करने की जरूरत है.
आदित्यनाथ योगी कम नेता ज्यादाःयूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड दौरे पर हरीश रावत ज्यादा कुछ तो नहीं बोले, लेकिन उन्होंने कहा कि अब योगी आदित्यनाथ योगी कम और नेताओं की कतार में ज्यादा शामिल हो गए हैं. ऐसे में योगी आदित्यनाथ सही है या राजनीतिक आदित्यनाथ सही है, इसका विश्लेषण आपको करना होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली बार योगी आदित्यनाथ काफी झूठ बोलकर गए थे.
ये भी पढ़ेंःभतीजे के मुंडन संस्कार में शामिल हुए योगी आदित्यनाथ, समारोह में लगे चार चांद
यात्रियों की संख्या के निर्धारण से गया गलत संदेशःचारों धाम में यात्रियों की संख्या को निर्धारित किए जाने पर हरीश रावत ने कहा कि इससे देश विदेश से आने वाले यात्रियों में यह संदेश गया कि चारधाम यात्रा में व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं है. जबकि, श्रद्धालुओं में यह संदेश जाना चाहिए कि चारधाम यात्रा सुरक्षित है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उत्तराखंड पहुंचे.
चंपावत गोलू (गोल्ज्यू) देवता की कहानी चंपावत के गौरल चौड के साथ भी जुड़ी हुई है. माना जाता है कि भगवान विष्णु 'कूर्म अवतार' (कछुए के रूप में अवतार) के रूप में यहां प्रकट हुए हैं. इस पहाड़ी को कुरमांचल पर्वत के रूप में भी जाना जाता है. माना जाता है कि गोलू देवता की शरण में कोई भी आता है. उसे न्याय जरूर मिलता है. यही वजह है कि इसे न्याय के देवता के नाम से भी जाना जाता है.