दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरीश रावत ने ट्वीट के सवाल पर शायराना अंदाज में दिया जवाब - उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव

दिल्ली जाने के दौरान हरिद्वार पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने मीडिया के सवालों पर चुप्पी साधते हुए गीत गुनगुनाया. उन्होंने यह बताने की कोशिश की कि वह कांग्रेस छोड़कर कहीं जाने वाले नहीं हैं और उनका पूरा अपना जीवन उत्तराखंड और कांग्रेस के लिए ही समर्पित है.

harish-rawat
हरीश रावत

By

Published : Dec 23, 2021, 10:24 PM IST

हरिद्वार :उत्तराखंड केपूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (harish rawat) के ट्वीट को लेकर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस हाईकमान द्वारा दिल्ली तलब किए जाने के बाद देहरादून से दिल्ली जाते हुए हरीश रावत हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान रावत के समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. हरीश रावत ने हरिद्वार के चौधरी चरण सिंह घाट पहुंच किसान नेता को श्रद्धांजलि दी.

इसके बाद हरीश रावत ने मीडिया के कांग्रेस छोड़ने वाले सवालों पर जवाब गीत गुनगुना कर दिया. हरीश रावत ने गुनगुनाया- 'कदम-कदम बढ़ाए जा, कांग्रेस के गीत गाए जा, यह जिंदगी है उत्तराखंड के वास्ते, उत्तराखंड पर लुटाए जा.'

हरीश रावत ने ट्वीट के सवाल पर गुनगुनाया गीत

इसके बाद हरीश रावत ने चुप्पी साध ली और दिल्ली के लिए रवाना हो गए. हरीश रावत ने यह गीत गाकर बताने की कोशिश की कि वह कांग्रेस छोड़कर कहीं जाने वाले नहीं हैं और उनका पूरा अपना जीवन उत्तराखंड और कांग्रेस के लिए ही समर्पित है.

ट्वीट के घंटों बाद जारी किया बयान

पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने ट्वीट के घंटों बाद आखिरकार बयान जारी किया. देहरादून में मीडिया के बीच उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान से वह दिल्ली में मिलने वाले हैं. जो ट्वीट में उन्होंने बातें लिखी हैं, वह उनके दिल से निकली हुई हैं. दूसरी तरफ उन्होंने अपने द्वारा किए गए ट्वीट को पार्टी के खिलाफ मानने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि मेरा ट्वीट बहुत साफ-सुथरा है और कोई भी उसे पढ़कर समझ सकता है.

हरीश रावत का ट्वीट पर बयान

हालांकि, उन्होंने यह कहते हुए अपने दिल का दर्द जाहिर कर दिया कि जो ट्वीट लिखा गया है, वह दिल से निकली हुई बात है. उन्होंने यह भी कहा कि हम उनमें से हैं जो पार्टी और उत्तराखंड के हक में काम करते रहे. उन्होंने अपनी इस बात को कदम कदम बढ़ाए जा गीत के जरिए रखा.

ये भी पढ़ें- हाईकमान के तलब करते ही ढीले पड़े हरीश रावत

हरीश रावत की पोस्ट

बुधवार को हरीश रावत ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे. इन ट्वीट में उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस हाईकमान पर उंगली उठाई थी. वहीं, हरीश रावत के मीडिया सलाहकार सुरेंद्र अग्रवाल ने उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर भी कई गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि कांग्रेस हाईकमान के खिलाफ बगावत को लेकर जब हरीश रावत से सवाल किया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था और सिर्फ इतना कहा था कि समय आने पर सब कुछ साझा किया जाएगा.

वहीं, हरीश रावत के बागी तेवरों से कांग्रेस हाईकमान भी असजह दिख रहा है. इसी वजह से हरीश रावत समेत उत्तराखंड कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली तलब किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details