दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में 48 सीटें जीतेंगे और बनेगी कांग्रेस की सरकार : हरीश रावत - harish rawat expressed hope of winning 48 seats

उत्तराखंड में मतदान संपन्न होने के दूसरे दिन हरीश रावत ने सबसे पहले 'ईटीवी भारत' को इंटरव्यू दिया. हरीश रावत (harish rawat) ने कहा कि हम 48 सीटें जीतेंगे. उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

harish-rawat
हरीश रावत से खास बातचीत

By

Published : Feb 15, 2022, 3:23 PM IST

हल्द्वानी :उत्तराखंड में सोमवार को मतदान समाप्त होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत काफी रिलैक्स महसूस कर रहे हैं. हरीश रावत ने मंगलवार को पूजा-पाठ के साथ दिन की शुरुआत की. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनका इंतजार कर रहे थे. इसके बाद हरीश रावत ने अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया.

'ईटीवी भारत' से खास बातचीत में हरीश रावत ने कहा है कि लोगों ने उनको और कांग्रेस को काफी प्यार दिया है, जिसका नतीजा है कि प्रदेश में 48 सीटें कांग्रेस की आ रही हैं. साथ ही करीब 5 से 6 सीट ऐसी हैं, जहां पर कांटे का मुकाबला है. उन्होंने पूरे विश्वास और दावे के साथ कहा कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

हरीश रावत से खास बातचीत

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पड़े 64.29 फीसदी वोट, मतदान में हरिद्वार अव्वल तो अल्मोड़ा फिसड्डी

हरीश रावत ने कहा कि चुनाव समाप्त हो चुका है, लेकिन अब आगे बड़ी जिम्मेदारियां हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता से जो वादे किए हैं, उनको पूरा करना बड़ी जिम्मेदारी होगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनता ने कांग्रेस पर विश्वास किया है, ऐसे में कांग्रेस जनता से किए सभी वादों को पूरा करेगी.

वहीं, मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर हरीश रावत ने कहा है कि वह शुरू से कहते आ रहे हैं कि मुख्यमंत्री का निर्णय पार्टी हाईकमान के ऊपर है. मुख्यमंत्री को लेकर कभी उन्होंने अपना ध्यान नहीं लगाया है. इसके अलावा लालकुआं से अपने जीत के मार्जिन पर उन्होंने कहा कि वह लालकुआं सीट से जीत रहे हैं और वहां की जनता उनको जिता रही है.

ये भी पढ़ें: Uttarakhand Election 2022: मतदान प्रतिशत देख गदगद हुईं राजनीतिक पार्टियां, जनता का जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details