दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरीश रावत का सीधा ऐलान, उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनूंगा नहीं तो घर बैठूंगा

हरीश रावत ने सीधा ऐलान कर दिया है कि उत्तराखंड में कांग्रेस सत्ता में आती है तो वो मुख्यमंत्री बनेंगे. मुख्यमंत्री नहीं बने तो घर बैठेंगे. एक इंटरव्यू में हरदा ने कहा कि उनको अपने हिसाब से उत्तराखंड को आगे बढ़ाना है.

1
1

By

Published : Feb 16, 2022, 2:01 PM IST

हल्द्वानी: विधानसभा चुनाव के बाद अब कांग्रेस जीत का दावा करते हुए सरकार बनाने की बात कर रही है. पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि कांग्रेस 48 सीटें जीतने जा रहे है. हरीश रावत ने एक बार फिर से सीएम बनने का राग अलापा है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि या तो वो सीएम बनेंगे या घर बैठेंगे, क्योंकि उनको अपने हिसाब से उत्तराखंड को आगे बढ़ाना है.

हरीश रावत के इस बयान ने एक बार फिर उत्तराखंड की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. उत्तराखंड कांग्रेस में सीएम चेहरे को लेकर लंबे समय से लड़ाई चल रही है. चुनाव से पूर्व हरदा कई बार सीएम चेहरा घोषित करने की बात कह चुके हैं. अब मतदान के बाद एक बार फिर से हरदा ने वही राग छेड़ दिया है.

पढ़ें-भुवन कापड़ी के वायरल वीडियो पर बोले CM धामी- ये कांग्रेस की संस्कृति है, संजय गुप्ता पर भी दिया बयान

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव का मतदान समाप्त होने के बाद हरीश रावत अपने विधानसभा क्षेत्र लालकुआं में जगह-जगह भ्रमण कर रहे हैं. इस दौरान हरीश रावत अपने कार्यकर्ताओं को लॉलीपॉप भी खिलाया, जिसके बाद हरीश रावत सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं.

दलित सीएम की कर चुके हैं हिमायत: बताते चलें कि हरीश रावत ने चुनाव से पहले कहा था कि वो एक दलित को राज्य के मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं. वहीं अब जीत की सुगंध देखकर हरीश रावत के मन में मुख्यमंत्री बनने की लालसा जाग गई है. पार्टी की परिवर्तन यात्रा के दौरान हरिद्वार जिले के लक्सर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने कहा था कि कांग्रेस (Congress) ने पंजाब (Punjab) में एक दलित को मुख्यमंत्री बनाकर इतिहास रचा है. जिसके बाद हरीश रावत के इस बयान के कई मायने निकाले जाने लगे और सत्ता पक्ष को भी उनके इस बयान ने असहज कर दिया था. क्योंकि उत्तराखंड में आज तक कोई दलित मुख्यमंत्री नहीं बना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details