देहरादून : पूर्व सीएम हरीश रावत के ट्वीट (Harish Rawat tweet) से उत्तराखंड में बवाल मचा हुआ है. हरीश रावत ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उनके हाथ-पांव बांधे जा रहे (Harish Rawat hands tied tweet) हैं. रावत के बागी तेवरों को देखते हुए अब सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. उत्तराखंड के इस सियासी घटनाक्रम पर पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरीश रावत को पंजाब के दिनों की याद दिलाते हुए लिखा है 'जो आप बोओगे वही काटोगे ! आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.'
बता दें जब कैप्टन अमरिंदर पंजाब के सीएम थे तब हरीश रावत पंजाब कांग्रेस के प्रभारी थे. कहा जाता है कि पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू को आगे बढ़ाने में हरीश रावत की बड़ी भूमिका रही थी. नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने के लिए हरीश रावत ने पंजाब में कैप्टन अमरिंदर को नजरअंदाज किया. तब कैप्टन अमरिंदर भी कुछ ऐसी ही भाषा बोल रहे थे जैसी आज हरीश रावत बोल रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने पर कैप्टन अमरिंदर काफी नाराज थे. तब उन्होंने इसे लेकर हरीश रावत से बात भी की थी.
पंजाब प्रकरण में कांग्रेस की कमान हरीश रावत ने सिद्धू के हाथ दे दी थी. इससे नाराज कैप्टन अमरिंदर ने कांग्रेस छोड़ दी. अमरिंदर के इस्तीफे के बाद पंजाब में चन्नी को नया सीएम बनाए जाने में भी हरीश रावत की प्रमुख भूमिका रही थी.
अब जैसे ही हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस हाईकमान के खिलाफ बगावती तेवर दिखाई तो कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी उन पर चुटकी ली. वह हरीश रावत को पिछले दिनों की याद दिलाते हुए तंज कस रहे हैं.