देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा? किस के चेहरे पर कांग्रेस चुनावी मैदान में उतरेगी? इसका इशारा कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कर दिया है. हरीश रावत मंगलवार (26 अक्टूबर) को केदारनाथ गए थे. यहां उन्होंने बाबा केदार से खुद को मुख्यमंत्री बनने के लिए आशीर्वाद मांगा. यानी हरीश रावत ने खुद को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया है.
हरीश रावत पिछले काफी समय से पार्टी हाईकमान से मांग कर रहे थे कि उत्तराखंड में पार्टी सीएम का चेहरा घोषित करे. ताकि कांग्रेस उसी चेहर पर चुनाव लड़ सके और आगे की रणनीति बना सके. वहीं कुछ दिनों पहले लक्सर में हुई एक रैली के दौरान हरीश रावत ने कहा था कि उत्तराखंड में भी वे किसी दलित चेहरे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते है. हालांकि बुधवार को उन्होंने जो ट्वीट किया उसमें उन्होंने अपनी मंशा साफ कर दी.
हरीश रावत ने लिखा कि पत्रकार बंधु उनसे पूछ रहे हैं कि उन्होंने केदारनाथ जी से क्या मांगा. उनकी उत्सुकता के लिए बता दूं कि हरीश रावत ने बाबा केदार से 2022 में विजय का आशीर्वाद मांगा है. हरीश रावत ने आगे लिखा कि केदार बाबा मैं 2014 से 2017 के कुछ समय तक अपने कार्यकाल के दौरान जो कुछ उत्तराखंड के लिए कर पाया वो कई क्षेत्रों में अभूतपूर्व था. मैं इस बार पहले से और अच्छा काम कर सकूं इसीलिये मुझे मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दीजिए. यदि मैं अपनी परफॉर्मेंस को दोहराकर के उसमें सुधार न कर सकूं तो फिर सबकी चाहत हरीश रावत ही बने रहने दीजियेगा, मेरे लिए वही आशीर्वाद काफी है.