हरिद्वार: झबरेड़ा पुलिस ने बकरा चोरी मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसका खुलासा बड़े ही शायराना अंदाज में किया है. हरिद्वार पुलिस ने ट्ववीट कर लिखा है 'बकरे चुरा लेई जे कोई, वादी भए घौर उदास, झबरेड़ा पुलिस करी भागदौड़ खोल दिन्हो राज, दुई जन हुए गिरफ्तार तो बकरी मालिक हर्षाए, हरद्वार पुलिस है बहुत जबर, सबसे ये कह आए'
बकरी चोरी पर हरिद्वार पुलिस का शायराना अंदाज, लोग बोले वाह! - Goat theft revealed in Haridwar
हरिद्वार पुलिस ने बड़े ही अनोखे अंदाज में द्वीट करते हुए बकरी चोरी का खुलासा किया है.
बकरी चोरी पर हरिद्वार पुलिस का शायराना अंदाज, लोग बोले वाह!
पढ़ें-आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह को मिली 'ऐप शक्ति', बारिश को कर लेंगे काबू!
पुलिस के इस द्वीट का मतलब है बकरे चुरा कर कोई ले गया, जिससे बकरों का मालिक उदास हो गया. जिसके बाद झबरेड़ा पुलिस ने भागदौड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया. जिससे बकरे का मालिक खुश हो गया. खुश होने पर बकरे के मालिक ने सब से कहा हरिद्वार पुलिस बहुत जबरदस्त है. बकरा चोरी के मामले में गिरफ्तार किये गये इन आरोपियों से 1 बकरा और कुछ पैसे भी बरामद किये गये हैं.