नई दिल्ली: इन दिनों देश के अलग-अलग राज्यों में धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है. इन सभी जगहों से विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं. हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में नरसिंहानंद सरस्वती ने मुस्लिमों को लेकर कई बातें कहीं. वीडियो वायरल होने के बाद लगातार कई राज्यों में प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. हालांकि वायरल वीडियो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं और उत्तराखंड में हुए धर्म संसद को लेकर अब उत्तराखंड के सीएम भी निशाने पर आ गए हैं.
सोमवार को इसी को लेकर सीपीआई और AISA की तरफ से उत्तराखंड भवन के बाहर एक जोरदार हंगामा देखने को मिला. जहां पर आयशा के छात्रों के हाथों में बैनर पोस्टर थे, जिस पर लिखा था कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का इस्तीफा चाहिए और नरसिंहानंद सरस्वती की गिरफ्तारी.
ये भी पढ़ें -वकीलों की CJI से अपील, दिल्ली और हरिद्वार में दिए गए 'नफरत भरे भाषणों' का लें संज्ञान
धर्म संसद में जो बात कही गई है, वह देश को तोड़ने वाली बात है. मुस्लिमों को देश में डराया और धमकाया जा रहा है. यह मुस्लिमों का देश है और हम इसे हिंदू राष्ट्र नहीं बनने देंगे. इतना ही नहीं मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात थी. पुलिस धारा 144 और कोविड के नियमों का हवाला देकर लोगों से जाने की अपील कर रही थी, लेकिन सीपीआई कार्यकर्ता जाने को तैयार नहीं थे.