नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय उत्तराखंड के हरिद्वार में हाल में हुई 'धर्म संसद' और राष्ट्रीय राजधानी में हुए एक अन्य कार्यक्रम के दौरान कथित घृणा भाषण (haridwar dharm sansad hate speech SC) देने वालों के खिलाफ जांच और कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देश देने का अनुरोध करने वाली जनहित याचिका पर सोमवार को सुनवाई के लिए राजी हो गया. प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना (CJI N V Ramana) की अध्यक्षता वाली पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल की उन दलीलों पर गौर किया कि घृणा भाषण देने वालों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
सिब्बल ने कहा, 'हरिद्वार में 17 और 19 दिसंबर को धर्म संसद में जो हुआ, उस संबंध में मैंने यह जनहित याचिका दाखिल की है. हम मुश्किल दौर में जी रहे हैं जहां देश में 'सत्यमेव जयते' का नारा बदलकर 'शस्त्रमेव जयते' हो गया है.' इस पर सीजेआई ने कहा, 'ठीक है, हम मामले पर सुनवाई करेंगे' और पूछा कि क्या कोई जांच चल रही है. इस पर वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज की गई है लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है. उन्होंने साथ कहा कि इस अदालत के हस्तक्षेप के बिना कोई कार्रवाई संभव नहीं होगी.
यह याचिका पत्रकार कुर्बान अली और पटना उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश व वरिष्ठ अधिवक्ता अंजना प्रकाश ने दाखिल की है और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ घृणा भाषण की घटना की एसआईटी से 'स्वतंत्र, विश्वसनीय और निष्पक्ष जांच कराने' के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया है. याचिका में विशेष तौर पर 17 और 19 दिसंबर 2021 को हरिद्वार और दिल्ली में दिए गए 'घृणा' भाषण का उल्लेख किया गया है और शीर्ष अदालत से ऐसे भाषणों से निपटने के लिए दिशानिर्देश देने का अनुरोध किया गया है.
याचिका में कहा गया कि एक कार्यक्रम हरिद्वार में यति नरसिंहानंद द्वारा आयोजित किया गया जबकि दूसरा दिल्ली में 'हिंदू युवा वाहिनी' द्वारा जिनमें कथित तौर पर एक समुदाय के 'सदस्यों के संहार का आह्वान किया' गया. उत्तराखंड पुलिस ने हरिद्वार की घटना को लेकर 23 दिसंबर को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत वसीम रिजवी, संत धर्मदास महाराज, साध्वी अन्नपूर्णा उर्फ पूजा शकुन पांडे, यति नरसिंहानंद और सांगर सिंधु महाराज सहित कुछ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. इसी तरह की शिकायत दिल्ली पुलिस से राष्ट्रीय राजधानी में हुए दूसरे कार्यक्रम के संदर्भ में की गई.
याचिका में कहा गया है कि उत्तराखंड और दिल्ली पुलिस द्वारा कोई प्रभावित कार्रवाई नहीं की गई है. याचिका के मुताबिक अबतक दिल्ली पुलिस ने यहां आयोजित कार्यकम में नस्लीय सफाये का आह्वान किए जाने के बावजूद प्राथमिकी नहीं दर्ज की है.
हेट स्पीच से जुड़ी अन्य खबरें-
- हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामला: बयान सोशल मीडिया पर वायरल, कई लोगों पर मुकदमा दर्ज
- धर्म संसद हेट स्पीच मामला: तहरीर देते समय साधु बोले- कोतवाल हमारी तरफ होगा, लगाए ठहाके
- Haridwar Hate Speech: यती नरसिंहानंद और त्यागी का सरकार पर हमला, दबाव में दर्ज हो रहे मुकदमे
- Haridwar Dharam Sansad: दो और संतों के नाम FIR में जोड़े गए
17-20 दिसंबर के बीच धर्म संसद का आयोजन
गौरतलब है कि हरिद्वार में जूना अखाड़े के यति नरसिंहानंद द्वारा 17-20 दिसंबर को हरिद्वार में धर्म संसद का आयोजन किया गया था. यति नरसिंहानंद पहले ही नफरत भरे भाषण देने के लिए पुलिस की निगाह में हैं. पिछले दिनों एक समारोह में कथित रूप से मुसलमानों के खिलाफ नफरत भरा भाषण दिये जाने के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) जांच कर रहा है.