दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सावजी ढोलकिया ने की महिला हॉकी टीम को पुरस्कार देने की घोषणा - hari krishna group

सूरत के हीरा व्यवसायी सावजी ढोलकिया ने टोक्यो ओलंपिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों के लिए 2.5 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है. साथ ही हरी कृष्णा डायमंड के मालिक ढोलकिया ने महिला हॉकी टीम को सूरत आने का आमंत्रत दिया है.

महिला हॉकी टीम के लिए हरी कृष्ण ग्रुप व्यवसायी ने की बड़ी घोषणा
महिला हॉकी टीम के लिए हरी कृष्ण ग्रुप व्यवसायी ने की बड़ी घोषणा

By

Published : Aug 8, 2021, 2:00 PM IST

सूरत : गुजरात के सूरत स्थित हरी कृष्णा डायमंड ग्रुप ने टोक्यो ओलंपिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों के लिए 2.5 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है. ग्रुप के मालिक सावजी ढोलकिया ने महिला हॉकी टीम को सूरत आने का आमंत्रत भी दिया है.

उद्योगपति सावजी ढोलकिया का ट्वीट

बता दें, महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था. सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पद के लिए हुए मुकाबले में भी भारतीय महिला हॉकी टीम को 3-4 से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके कारण भारतीय महिला हॉकी टीम ओलंपिक में इतिहास का पहला पदक जीतने से वंचित रह गई.

अब सूरत के हरी कृष्णा डायमंड के एमडी सावजी ढोलकिया ने भारतीय हॉकी महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए 2.5 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है.

पढ़ें :भारतीय महिला टीम के कोच के तौर पर ओलंपिक आखिरी टूर्नामेंट था: शोर्ड मारिन

उद्योगपति सावजी ढोलकिया ने ट्वीट कर कहा, हम अपनी ओर से खिलाड़ियों का हौसला अफ़जाई कर सकते हैं. ताकि वे कड़ी मेहनत से पीछे न हटें. हरी कृष्णा ग्रुप सभी खिलाड़ियों को सूरत आने को आमंत्रित कर रहा है. हर खिलाड़ी को 2.5 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details