दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

International Yoga Day 2022: 30 साल से जलयोग सिखा रहे ये बुजुर्ग, बीपी और डायबिटीज से मिलती राहत - yoga day

आज इंटरनेशनल योग दिवस (International Yoga Day) है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं आगरा के एक ऐसे शख्स के बारे में जो 30 साल से जलयोग सिखा रहे हैं. दावा है कि जलयोग से बीपी और डायबिटीज में काफी राहत मिलती है. चलिए जानते हैं उनके बारे में.

etv bharat
International Yoga Day 2022

By

Published : Jun 21, 2022, 8:14 AM IST

आगराः आज इंटरनेशनल योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं आगरा के एक ऐसे शख्स के बारे में जो 30 साल से जलयोग सिखा रहे हैं. इनका नाम है हरेश कुमार चतुर्वेदी. पेशे से अधिवक्ता हरेश कुमार चतुर्वेदी स्वीमिंग कोच भी हैं. वह युवाओं को जलयोग की ट्रेनिंग दे रहे हैं. उनका दावा है कि महीने में दो बार जलयोग करने वाले को बीपी, डायबिटीज और जोड़ों के दर्द में काफी राहत मिलती है.

हरेश कुमार चतुर्वेदी ने जल योग का यह महत्व बताया.


बाह के तालगांव निवासी 68 वर्षीय हरेश कुमार चतुर्वेदी आगरा के खंदारी क्षेत्र में स्थित आजाद नगर में रहते हैं. वह 42 साल से वकालत कर रहे हैं. इसके साथ ही 30 साल से वह जलयोग सिखा रहे हैं. उन्होंने बताया कि बचपन में यमुना में तैरना सीखा था. तैराकी का सबसे अच्छा प्रशिक्षण कोलकाता में हुबली नदी में मिला. वहां तीन साल तक उन्होंने तैराकी सीखी. अखाड़े में कुश्ती का प्रशिक्षण भी लिया.

वहां से प्रशिक्षण लेकर वह आगरा लौटे और एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्वीमिंग कोच बन गए. एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में कई जिलों के अधिकारी, परिजनों के साथ ही युवाओं को स्वीमिंग की ट्रेनिंग दी. इसी दौरान योग से जुड़ गए और योगासन सिखाने लगे.

उन्होंने बताया कि वकालत के साथ ही 30 साल से जलयोग कर रहा हूं. योग और जलयोग की ट्रेनिंग भी युवाओं को दे रहा हूं. उन्होंने कहा कि वह पानी में लगातार एक से दो घंटे तक योग अभ्यास कर सकते हैं. वह 50 तरह के जलयोग के आसान कर सकते हैं. इन आसनों का जिक्र धर्म ग्रंथों में हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details