अहमदाबाद: कांग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल अब औपचारिक रूप से 2 जून को भाजपा में शामिल होंगे. हार्दिक पटेल दोपहर 12 बजे गांधीनगर के कमलम में बीजेपी का दुपट्टा पहनेंगे. इस लिए इस दिन केंद्रीय मंत्रियों के भी मौजूद रहने की संभावना है. इससे पहले हार्दिक पटेल ने 18 मई को कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था.
इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कांग्रेस पर निशाना साधा. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व पर कई सवाल खड़े किए गए. हालांकि, उस समय हार्दिक पटेल ने कहा था कि उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन आज आखिरकार खबर आई है कि हार्दिक पटेल औपचारिक रूप से बीजेपी का भगवा ग्रहण करेंगे.