नई दिल्ली : हार्दिक पटेल के पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस अब दूसरे पटेल नेता को शामिल करने पर विचार कर रही है. इसमें सबसे आगे नरेश पटेल का नाम है. पटेल गुजरात का प्रभावशाली समुदाय है. उनके पास 14-15 फीसदी के आसपास वोट हैं. पटेल को गुजरात में पाटीदार बोला जाता है.
पटेल समुदाय दो भागों में बंटे हैं. उनमें से एक लेउवा पटेल समुदाय है. नरेश पटेल इसी समुदाय से आते हैं. वह एक सामाजिक कार्यकर्ता और खोडालधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी को उन्हें पार्टी में शामिल करने का सुझाव दिया था. हालांकि, पीके के कांग्रेस ज्वाइन न करने से यह योजना अधूरी रह गई. नरेश पटेल और पीके के बीच अच्छा रिश्ता है.
कुछ दिन पहले हार्दिक पटेल ने भी नरेश पटेल से मुलाकात की थी. उन्होंने राज्य की राजनीति पर विचार-विमर्श किया था. हालांकि, गुरुवार को गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा, प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, पूर्व अध्यक्ष अमित चावड़ा, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सुखराम राथया और वरिष्ठ नेता परेश धानानी ने नरेश पटेल के राजकोट स्थित फार्महाउस पर मुलाकात की. सूत्र बता रहे हैं कि उन्होंने नरेश पटेल को कांग्रेस ज्वाइन करने का निमंत्रण भी दिया.
सूत्र बताते हैं कि नरेश पटेल ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि कांग्रेस ज्वाइन करें या नहीं. वह किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले और समय चाहते हैं. पार्टी के जानकार बताते हैं कि हार्दिक पटेल इस बात से कांग्रेस से नाराज थे, कि उनके रहते हुए पार्टी नरेश पटेल को अधिक तवज्जो देने लगी. हार्दिक 2015 में अनामत आंदोलन से चर्चा में आए थे. बाद में राहुल गांधी ने उन्हें कांग्रेस में शामिल करवाया था.