बर्लिन : केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बर्लिन में जर्मन बायोगैस एसोसिएशन के सीईओ क्लॉडियस दा कोस्टा गोमेज से मुलाकात की. इस मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि वह पराली जलाने के होने वाली समस्या का समाधान खोजने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जर्मनी पराली (पराली) से बायोगैस उत्पादन में विश्व में अग्रणी है.
हरदीप सिंह पुरी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि पंजाब में पराली जलाने की समस्या गहरी पीड़ा का कारण है. पराली जलाने का समाधान ढूंढने के लिए जर्मन बायोगैस एसोसिएशन के सीईओ डॉ. क्लॉडियस दा कोस्टा गोमेज से मुलाकात की. उन्होंने आगे कहा कि पराली का उपयोग बायोगैस के उत्पादन के लिए किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें जर्मनी विश्व में अग्रणी है.