दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की चेतावनी, CPWD में भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं - प्रकाशस्तंभ परियोजनाओं

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को CPWD के स्थापना दिवस पर संबोधित कर अधिकारियों को आगाह किया कि वे ठेकेदारों और विक्रेताओं के साथ किसी प्रकार का साठगांठ न करें. उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि उनकी सरकार किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दास्त नहीं करेगी.

हरदीप सिंह पुरी
हरदीप सिंह पुरी

By

Published : Jul 12, 2021, 7:09 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री (Union Minister for Housing and Urban Affairs) हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने सोमवार को केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (Central Public Works Department-CPWD) के अधिकारियों को आगाह किया कि वे ठेकेदारों और विक्रेताओं के साथ किसी प्रकार का गठजोड़ न करें. उन्होंने चेतावनी दी कि उनकी सरकार किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दास्त नहीं करेगी. ठेकेदारों या विक्रेताओं के साथ किसी प्रकार का अवैध साठगांठ नहीं होना चाहिए.

पुरी यहां CPWD स्थापना दिवस पर संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने दुबारा चेताया कि आप सम्मान के साथ काम करेंगे तो आपको भी सम्मान मिलेगा.

पढ़ें :सेंट्रल विस्टा के निर्माण स्थल पर फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग पर रोक

इस मौके पर पुरी ने देश में प्रकाशस्तंभ परियोजनाओं (lighthouse projects-LHPs) के महत्व पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि ये एलएचपी वास्तव में एक नए युग का अग्रदूत बनेंगे जिनके निर्माण कार्य से प्रकृति को नुकसान नहीं पहूंचेगा.

गौरतलब है कि देश में छह भू-जलवायु क्षेत्रों (geo climatic zones) में छह प्रकाशस्तंभ परियोजनाएं क्रियान्वित होने जा रहा है.

मंत्री ने CPWD के मध्य, वरिष्ठ और कनिष्ठ स्तर के प्रबंधन के बीच स्वस्थ कामकाजी संबंध (healthy working relationship) बनाने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि आज के जमाने में हमें प्रशिक्षित, कुशल और उनके संचार कौशल को बढ़ाने की जरूरत है. क्षेत्र स्तर के पदाधिकारियों के नवाचारों को पुरस्कृत किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details